in

Sirsa News: मोहम्मदपुरियां के दलीप व अजय सिंह जेई तो पवन कुमार बने क्लर्क Latest Haryana News

Sirsa News: मोहम्मदपुरियां के दलीप व अजय सिंह जेई तो पवन कुमार बने क्लर्क Latest Haryana News

[ad_1]


पवन कुमार

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रानियां। गांव मोहमदपुरियां से एक ही परिवार के तीन लड़कों को सरकारी नौकरी मिली है। गांव के दलीप का बीएंडआर व अजय सिंह का टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में जेई के पद पर तैनाती हुई है, जबकि पवन कुमार का चयन क्लर्क पद पर हुआ है। तीनों लड़कों के एक साथ सरकारी नौकरियों में चयनित होने पर वर्मा परिवार ने बिना पर्ची-खर्ची की नीति लागू करने वाली सरकार का धन्यवाद किया गया है।

मोमोहम्मदपुरियां निवासी जगदीश वर्मा, बीरबल वर्मा और राजेंद्र वर्मा ऐलनाबाद में मजदूरी करते हैं और किराये के मकान में अपना गुजर बसर कर रहे हैं। वर्मा परिवार ने ईंट-भट्टे व टेलर का कार्य करके तीनों लड़कों की पढ़ाई करवाई। इसके बाद सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई। परिवार के सहयोग से तीनों ने मेहनत करके सरकारी नौकरी हासिल की है।

तीनों भाइयों ने इसका श्रेय परिवार के मुखिया जगदीश वर्मा, बीरबल वर्मा, अर्जुन वर्मा और राजेंद्र वर्मा को दिया। इन्होंने पूरी जिंदगी मजदूरी करके सबको पढ़ाया और सरकारी नौकरी हासिल करने के काबिल बनाया। तीनों भाइयों ने भागीराम एसडीओ पब्लिक हेल्थ के सहयोग से और शिक्षा विभाग से सुनील कुमार के मार्गदर्शन में सरकारी नौकरी हासिल की। जहां नौकरी की खुशी में पूरे बड़मुंडा परिवार ने पूरे गांव में मिठाई बांटी है।

पवन कुमार

पवन कुमार

पवन कुमार

पवन कुमार

[ad_2]
Sirsa News: मोहम्मदपुरियां के दलीप व अजय सिंह जेई तो पवन कुमार बने क्लर्क

Rewari News: बंद मकान से आभूषण और नकदी चोरी  Latest Haryana News

Rewari News: बंद मकान से आभूषण और नकदी चोरी Latest Haryana News

Rewari News: खुले में रखे ट्रांसफार्मर से हादसे का डर  Latest Haryana News

Rewari News: खुले में रखे ट्रांसफार्मर से हादसे का डर Latest Haryana News