[ad_1]
सिरसा में परशुराम चौक रोड में दो से तीन फुट भरा पानी।
सिरसा। शुक्रवार को जिले में 48 एमएम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली वहीं पानी निकासी के बेहतर प्रबंध न होने से जलभराव होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इसका मुख्य कारण बारिश के पानी निकासी की डिस्पोजल लाइन न बदला जाना रहा। दूसरी तरफ किसानों का बारिश का इंतजार खत्म हुआ। बारिश न होने के कारण धान, ग्वार, बाजार और नरमे की फसल में नुकसान हो रहा था।
नगर परिषद की इस लापरवाही से मुख्य बाजारों, डबवाली रोड, बेगू रोड, रानियां रोड पर जलभराव देखने को मिला। जिसके कारण एक किलोमीटर लंबा जाम चौटाला हाउस से लेकर एयरफोर्स स्टेशन तक देखने को मिला, क्योंकि डबवाली रोड पर 20 दिन पहले मुख्य बरसाती डिस्पोजल की लाइन टूट गई थी।
डिस्पोजल लाइन को दुरुस्त नहीं किए जाने का परिणाम था कि आधे शहर में तीन से चार फुट पानी जमा हो गया। बारिश रुकने के बाद प्रशासनिक अधिकारी दूसरे विकल्पों के माध्यम से पानी निकलवाने का प्रयास करते नजर आए। ऐसे में तीन घंटे में निकलने वाले पानी को 24 घंटे का वक्त निकासी होने में लग सकता है।
अधिकारियों के अनुसार लाइन बदलने के लिए पाइप आ चुकी है। लाइन बदलने का कार्य शनिवार से शुरू करवाया जाना था, लेकिन बारिश के कारण अब एक या दो दिन की देरी हो सकती है। विभाग का प्रयास है कि जल्द ही टूटे हुए टुकड़े को बदल दिया जाएगा।
बारिश के कारण लगा जाम
बारिश के कारण शहर के मुख्य चौकों पर जलभराव होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने बारिश के पानी में खड़े होकर जाम खुलवाया। आंबेडकर चौक, सांगवान चौक, बस स्टैंड चौक, बरनाला चौक, परशुराम चौक पर जाम देखने को मिला। दुपहिया वाहन बारिश के पानी में बंद हो गए। हिसार और डबवाली रोड पर सबसे ज्यादा जाम लगा।
इन एरिया में भरा बारिश का पानी
आंबेडकर चौक
सागवान चौक
परशुराम चौक
मुख्य बाजार
अरोडवंश चौक
रानियां बाईपास
अनाजमंडी क्षेत्र
बेगू रोड
चौटाला हाउस
बरनाला रोड
हिसार रोड
बाजारों में भरा पानी, सीवरेज का पानी भी सड़कों पर आया
शहर में हुई तेज बारिश के बाद बाजार में जलभराव देखने को मिला। लाइन ब्लॉक होने के कारण कई जगहों पर सीवरेज का पानी सड़कों पर आने से बदबू भरा माहौल बन गया। नगर परिषद के पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं होने के कारण पार्कों में पानी भर गया। उन पार्कों में पानी निकासी पूरी तरह से नहीं हो पाई। देर शाम तक सड़कों व बाजारों में जलभराव देखने को मिला। आंबेडकर चौक पर जनरेटर पंप सेट चलाकर पानी की निकासी करवाई गई। डबवाली रोड पर भी मोटर लगाकर होटल व अस्पताल संचालक पानी निकालते हुए नजर आए।
कचरा रहा लाइन ब्लॉक होने का कारण
बरसाती पानी की निकासी की मुख्य लाइन डबवाली रोड पर फट गई थी। जिसका कारण 20 दिन पहले कचरे से लाइन का ब्लॉकिंग होना बताया गया था। उसके बाद नई पाइप लाइन मंगवाई गई है और 100 मीटर के टुकड़े को बदला जाना था। जब तक यह लाइन नहीं बदली जाती है तब तक शहर के पानी की नियमित रूप से निकासी नहीं हो पाएगी।
बारिश के पानी की निकासी को लेकर अस्थायी प्रबंध किए गए हैं। पाइप लाइन आ गई है, जल्द ही इसे बिछाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। जनता को परेशानी न हो, इसके व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।
-अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: बारिश के पानी निकासी की डिस्पोजल लाइन न बदले जाने से शहर के मुख्य बाजारों में जलभराव