in

Sirsa News: बस स्टैंड के बाहर रोड पर बसों में चढ़ाई जा रही सवारी, दिनभर रहता है जाम Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Mon, 12 Aug 2024 12:19 AM IST

Passengers are being boarded in buses on the road outside the bus stand, there is a jam throughout the day.

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। जिला पुलिस व प्रशासन शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को हरसंभव प्रयास कर रहा है, फिर भी बस स्टैंड के बाहर हिसार रोड पर दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। इसका प्रमुख कारण बस स्टैंड के बाहर आड़ी-तिरछी खड़ी रहने वाली रोडवेज बसें हैं। इन बसों का स्टाफ बस स्टैंड के अंदर जाकर सवारियां बिठाने के बजाय सड़क पर ही बस खड़ी करके सवारी बैठाते हैं। इससे यहां हर वक्त जाम लगा रहता है।

इसके अलावा बस स्टैंड के सामने रेहड़ी वालों, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके कारण 32 फुट चौड़ा रोड मात्र 12 फुट का ही बचा है। जाम के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हालांकि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन की ओर से मुख्य गेट के बाहर बसों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद निजी व सरकारी बसें मुख्य गेट के बाहर रुकती है।

मुख्य गेट पर इन रूटों की रुकती हैं बसें

रोडवेज व निजी बसों के चालक बसों को मुख्य गेट पर रोकते हैं। इनमें दिल्ली, हिसार, चंडीगढ़, फतेहाबाद, पानीपत, गुरुग्राम, अंबाला, भिवानी, गंगानगर, जोधपुर, बीकानेर आदि रुटों की बसें मुख्य रूप से रुकती है। इस कारण हिसार रोड, बरनाला रोड जाने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है।

ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों ने भी कर रखा है अतिक्रमण

बस स्टैंड के बाहर दोनों गेटों के पास ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने कब्जा कर रखा है। 100 से ज्यादा ऑटो व ई-रिक्शा नियमित रूप से खड़े रहते हैं। इससे पैदल आने जाने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पाता है।

वर्जन

बस स्टैंड के सामने रोड पर बसों व वाहनों को खड़ा न करने के लिए कई बार चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद अगर बसों को बस स्टैंड के आगे खड़ा किया गया, तो बसों के चालान किए जाएंगे। – इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, यातायात थाना प्रभारी सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: बस स्टैंड के बाहर रोड पर बसों में चढ़ाई जा रही सवारी, दिनभर रहता है जाम

Karnal News: वॉलीबॉल मुकाबले में करनाल टीम ने जीता मैच Latest Haryana News

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी शान : डीसी Latest Haryana News