in

Sirsa News: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता, किरण चौधरी बोलीं- वो सौभाग्यशाली थे जो चौथी पीढ़ी को विधानसभा में देखकर गए Latest Haryana News

Sirsa News: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता, किरण चौधरी बोलीं- वो सौभाग्यशाली थे जो चौथी पीढ़ी को विधानसभा में देखकर गए Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गजों का पहुंचाना जारी है। बुधवार को गुजरात के राज्यपाल से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को नमन किया।

राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने कहा कि आज एक युग का अंत हुआ है। अपने समय पर वह बहुत सौभाग्यशाली थे, जो अपनी चौथी पीढ़ी को विधानसभा में देखकर गए हैं। लोग आने वाले समय में चौधरी देवीलाल, बंसीलाल और चौटाला साहब के बारे में पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे पहली मुलाकात 2004 में राज्य सभा में हुई थी। उस समय उनके प्रतिनिधि जीतकर निकले। वो बहुत प्यार से बात करते थे और समझाते थे। उनके जाने से राजनीति को बड़ी क्षति हुई है।

बुधवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, बॉक्सर बिजेंदर सिंह, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, राज्य सभा सदस्य किरण चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी, किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चंढूनी, कांग्रेस के पूर्व विधायक चिरंजीवी राव, शमशेर गोगी, राधा स्वामी दिनौदा आश्रम मास्टर कंवर सिंह महाराज, भादरा के विधायक संजीव बैनीवाल, हिसार के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव, जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कंबोज, अखिल भारतीय बिश्नोई समाज के देवेंद्र बुड़िया श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

:::::::::::::::::::

कार्यकर्ता को वह नाम से जानते थे, यही उनकी लोकप्रियता थी : श्रुति चौधरी

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला को कोई भूल नहीं सकता है। उन्होंने राजनीति में बड़ी छाप छोड़ी है। वह अपने कार्यकर्ता को उनके नाम से जानते थे। उन्होंने इतनी लोकप्रियता हासिल की, क्योंकि वह लोगों के बीच रहकर मेहनत करते थे।

::::::::::::::::::::::

वे निडर और बेबाक इंसान थे : केसी त्यागी

जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल के विचारों की आगे बढ़ने में अहम योगदान दिया था। वह निडरऔर बेबाक थे। हमें खुशी है कि वह अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो लोगों को लामबंद करती है।

::::::::::::::::::::::::

जिले के पानी का हक उसे मिलेगा : श्रुति चौधरी

तेजाखेड़ा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने जिले में नहरों का पानी एक सप्ताह करने पर कहा कि अभी ग्रुप ज्यादा बनते हैं और पानी उतना ही है। सीएम की सीधी गाइडलाइन है कि कहीं भी पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। मैं इसे पर्सनली देखूंगी। अभी पानी पीछे से कम आ रहा है। हमारी पार्टी में कोई क्षेत्रवाद नहीं होता है। हक का पानी जिले को मिलेगा। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की गलती से सरकार कैसे बनी है, लोगों ने सरकार बनाई है, चुनाव हुआ है। इस बात का न कोई सिर है और न ही कोई पांव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस के नेता लोगों के बीच घुसने का रास्ता ढूंढ रहे हैं।

.दुलही जाने वाला संपर्क मार्ग। संवाद

.दुलही जाने वाला संपर्क मार्ग। संवाद

.दुलही जाने वाला संपर्क मार्ग। संवाद

.दुलही जाने वाला संपर्क मार्ग। संवाद

.दुलही जाने वाला संपर्क मार्ग। संवाद

[ad_2]
Sirsa News: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता, किरण चौधरी बोलीं- वो सौभाग्यशाली थे जो चौथी पीढ़ी को विधानसभा में देखकर गए

Sirsa News: काला हिरण की हत्या के मामले में गांव अबूबशहर हुई सभा, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय व नेताओं के घर के बाहर शोक सभा करने का लिया निर्णय Latest Haryana News

Sirsa News: काला हिरण की हत्या के मामले में गांव अबूबशहर हुई सभा, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय व नेताओं के घर के बाहर शोक सभा करने का लिया निर्णय Latest Haryana News

अपने शिक्षण कौशल का हमेशा विकास करें अध्यापक : मदान  Haryana Circle News

अपने शिक्षण कौशल का हमेशा विकास करें अध्यापक : मदान Haryana Circle News