[ad_1]
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के माता अमृता देवी बिश्नोई भवन यूआईटीडीसी सेंटर में दो दिवसीय पुस्तक मेले का मंगलवार को समापन हुआ। पुस्तक मेले में जिले व आसपास के एरिया के 70 कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ लाइब्रेरियन भी रहे। कॉलेज में कोर्सों की मांग के अनुरूप उन्होंने पुस्तकों का चयन भी किया है।
वहीं, सीडीएलयू के अलग अलग विभागों के शिक्षकों ने भी पुस्तकों का चयन किया हैं, जिनको लाइब्रेरी में रखा जाएगा। ताकि उन्हें विद्यार्थी पढ़ सकें। हालांकि इस समय पुस्तक खरीदने को लेकर बजट फाइनल नहीं किया गया है। ऐसे में दिसंबर माह के अंत तक नई पुस्तकें सीडीएलयू की लाइब्रेरी में पहुंचेगी और छात्र उसका लाभ उठा पाएंगे।
समापन अवसर सीडीएलयू के कुलपति प्रो विजय कुमार, कुलसचिव सुनील कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। कुलपति ने कहा कि पुस्तकों के प्रति लगाव पैदा करने के लिए पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाना बेहद जरूरी हैं। जब आयोजन होता है तो छात्र पुस्तक मेले में आते है तो कुछ किताबें उन्हें आकर्षित करती है और इसी आकर्षण में वह किताब खरीदते हैं। उसे पढ़ते हैं और धीरे-धीरे पुस्तकों के प्रति उनका प्रेम पैदा होता हैं। यही प्रेम आज के समय में हमें पैदा करने की जरूरत है। विषयानुसार पुस्तक विवि के खरीदी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को नये आने वाले बदलावों के बारे में पूर्ण ज्ञान हो सके।
मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगे
पुस्तक मेले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अन्य राज्यों से आए लगभग 50 प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं ने अपने स्टाल लगाए। इन स्टॉलों पर साहित्य, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, धार्मिक व प्रेरणादायक पुस्तकों सहित विविध विषयों की हजारों किताबें रखी गईं। पुस्तक मेले में दूसरे दिन भीड़ होने पर स्टॉल संचालकों ने राहत की सांस ली। कॉलेजों से लेकर विवि के बड़े स्तर पर छात्र पुस्तक मेले में किताबें देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने पुस्तकों का चयन किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा राजकुमार, लाइब्रेरियन प्रो मोनिका वर्मा, डिप्टी लाइब्रेरियन राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: पुस्तक मेले में 70 महाविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक पहुंचे


