[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 12 Aug 2024 12:30 AM IST
डेरा जीवन नगर के बाहर मौजूद डेरा मस्तनाथ के अनुयायी। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। रानियां के गांव जीवन नगर में रविवार को सुबह नामधारी समुदाय में 11 किले 1 कनाल जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। एसपी विक्रांत भूषण और डीसी शांतनु शर्मा ने दोनों पक्षों से बातचीत की। निर्णय हुआ कि जब तक कोई फैसला नहीं आता है, जमीन यथास्थिति में रहेगी। किसी पक्ष का व्यक्ति जमीन के अंदर नहीं जाएगा।
नामधारी डेरा जीवन नगर व डेरा मस्तनाथ नगर दोनों के बीच सालों से जीवन नगर गुरुद्वारे के साथ लगती जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार सुबह आठ बजे जमीन पर काफी संख्या में डेरा मस्तनाथ नगर के अनुयायी पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और गोलियां चलानी शुरू हो गईं। सूचना मिलने पर जीवन नगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो डेरे के अंदर से लोगों ने पुलिस पर भी फायर कर दिया। इसमें प्रभारी का चालक सुरजीत सिंह बाल-बाल बच गया। फिर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर डेरे को चारों तरफ से घेर लिया। मामला शांत करवाने के लिए पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। विवाद के बाद पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम डॉ. अजमेर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर सबूत जुटाए गए।
वर्जन
दोनों पक्षों से बातचीत हो चुकी है। अब डेरे के आसपास शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को जमीन संबंधी पूरी जांच करने के लिए कहा गया है। – विक्रांत भूषण, एसपी सिरसा
[ad_2]
Sirsa News: डेरा अनुयायियों के बीच जमीन को लेकर विवाद, चलीं गोलियां, आठ लोग घायल