in

Sirsa News: जोगिंद्र की हत्या से गुस्साए परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप Latest Haryana News

Sirsa News: जोगिंद्र की हत्या से गुस्साए परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप Latest Haryana News

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Sun, 18 Aug 2024 03:01 AM IST

सिरसा। रानियां के गांव केहरवाला में जमीन के विवाद में हुई जोगिंद्र की हत्या के बाद शनिवार सुबह परिजनों सहित कई ग्रामीण नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोपियों संग मिलीभगत का आरोप लगा रानियां और जीवननगर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

Trending Videos

#

रानियां जीवननगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव केहरवाला में दो पक्षों में चार एकड़ जमीन पर कब्जे का विवाद चल रहा है। जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन 70 वर्षीय आदराम ने बताया कि उनके दो बेटे जोगिंद्र और पृथ्वीराज थे। शुक्रवार दोपहर 12 बजे वह अपने खेत पर शीशम के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा तो गांव नथौर निवासी भीम सिंह 10-15 लड़कों के साथ धारदार हथियार लेकर विवादित खेत में फसल पर ट्रैक्टर चला रहा था।

उन्होंने आरोपितों को रोका तो भीम सिंह ने डंडे से पीटकर उन्हें पेड़ पर बांध दिया। उन्होंने फोन कर परिजनों को बताया तो उनके बेटे जोगिंद्र और पृथ्वी राज खेत पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को रोकने की काेशिश की तो आरोपी भीम सिंह ने उनके बेटे जोगिंद्र सिंह के सिर में कापा मार दिया। उसके साथियों ने पृथ्वीराज को भी पीटकर पेड़ पर बांध दिया और ट्रैक्टर चलाकर पूरे खेत की फसल नष्ट कर दी।

आरोपियों ने उनके दूसरे बेटे जोगिंद्र के सिर में भी कापा मारकर उसे घायल कर दिया। जाते समय आरोपितों ने उन्हें बांधी गई रस्सी खोली। तभी किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटना में घायल तीनों पिता-पुत्रों को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान जोगिंद्र की मृत्यु हो गई जबकि पृथ्वीराज को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।े

[ad_2]
Sirsa News: जोगिंद्र की हत्या से गुस्साए परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

DPL 2024 के पहले मैच में मिली ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को हार, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने जीता मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

DPL 2024 के पहले मैच में मिली ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली-6 को हार, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने जीता मुकाबला – India TV Hindi Today Sports News

Rewari News: दुकान से मोबाइल फोन चोरी, केस दर्ज  Latest Haryana News

Rewari News: दुकान से मोबाइल फोन चोरी, केस दर्ज Latest Haryana News