[ad_1]
सिरसा। जिले में गेहूं की बिजाई जोरो से चल रही है। 50 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है और नरमा व बाजरे की फसलें भी काटी जा चुकी हैं। ऐसे में डीएपी की उपलब्धता को पूर्ण करने में विभाग जुटा हुआ है। इसी कड़ी में डीएपी का वितरण कृषि विभाग कर रहा है। कृषि विभाग की तरफ से बुधवार तक जिले में 38 हजार 500 एमटी डीएपी का वितरण किया जा चुका है।
बुधवार को सिरसा में 300 किसानों को 2500 डीएपी के बैग वितरित किए गए हैं। विभाग के टोकन पर खाद दी जा रही है। पांच से लेकर आठ बैग तक किसानों को दिए गए हैं। किसानों ने अपनी मर्जी से कम या ज्यादा बैग का चयन किया। हालांकि अब पहले के मुकाबले किसानों की भीड़ कम नजर आ रही है। वहीं, सोसायटियों में भी खाद का वितरण किया जा रहा है। डीएपी की विभाग के पास कमी नहीं है।
मौजूदा समय में 1700 एमटी डीएपी का स्टॉक है, जिसका वितरण वीरवार को किया जाएगा। जिले के 60 केंद्रों पर डीएपी का वितरण होगा। सिरसा शहर में दो केंद्रों में डीएपी का वितरण होगा। जबकि गांवों में दूसरे ब्लाकों में स्थित प्राइवेट केंद्रों पर भी डीएपी का वितरण किया जाएगा। सोसायटी भी डीएपी का वितरण करेगी।
मंडी में नहीं हुई खरीद
वहीं, गुरुपर्व पर अवकाश होने के चलते बुधवार को मंडी में खरीद बंद रही। हालांकि, मंडी में धान का आना लगातार जारी रहा। मंडी के बाहर की सड़कों पर भी धान देखने को मिला। खासतौर पर कपास मंडी के बाहर सड़कों पर ग्रीन बेल्ट के साथ धान नजर आया और झार लगाने का काम लेबर कर रही थी।
[ad_2]
Sirsa News: किसानों को डीएपी के 2500 बैग किए वितरित

