Sirsa News: काला हिरण की हत्या के मामले में गांव अबूबशहर हुई सभा, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय व नेताओं के घर के बाहर शोक सभा करने का लिया निर्णय Latest Haryana News
{“_id”:”676c88b27abca5d085024e37″,”slug”:”in-the-case-of-killing-of-black-buck-a-meeting-was-held-in-village-abushahar-if-no-action-was-taken-it-was-decided-to-hold-a-condolence-meeting-outside-the-sp-office-and-the-houses-of-the-leaders-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130520-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: काला हिरण की हत्या के मामले में गांव अबूबशहर हुई सभा, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय व नेताओं के घर के बाहर शोक सभा करने का लिया निर्णय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव अबूबशहर के े श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में शोक सभा के लिए एकत्रित अखिल भारतीय जीव रक्षा बि
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। काले हिरण की हत्या के मामले में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा व वन्य जीव प्रेमियों ने बुधवार को गांव अबूबशहर के श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में शोक सभा आयोजित की। इसमें बिश्नोई समाज व जीव प्रेमियों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वन्य जीव प्रेमी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर शोक सभा करेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो राजनेताओं के घरों के बाहर शोक सभा की जाएगी।
अखिल भारतीय जीव बिश्नोई सभा हरियाणा के जिला प्रधान सिरसा एडवोकेट मुकेश बिश्नोई ने कहा कि पहले नीलगाय, गोहत्या के ही मामले सामने आ रहे थे। अब काले हिरण का शिकार होने लगा है। पुलिस की नाकेबंदी और रात्रि गश्त के बाद भी शिकारी जीवों की हत्या कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन का लापरवाही का नतीजा है कि दो दिन पहले राज्य पशु काले हिरण का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद खेतों में लोग खुलेआम बंदूक लेकर घूमते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए सभी ने निर्णय लिया है कि सभी गांवों में क्रमवार शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर चंद्र मोहन बिश्नोई, सुभाष गोदारा मंदिर प्रधान, ओमप्रकाश तरड़, सुभाष प्रधान, सुधीर, नरेश राहड़, सुधीर पूनिया, सुशील धायल मेंबर गुरपिंदर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: काला हिरण की हत्या के मामले में गांव अबूबशहर हुई सभा, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय व नेताओं के घर के बाहर शोक सभा करने का लिया निर्णय