संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 12 Aug 2024 12:36 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। एनडीपीएस सहित लंबित केसों में जांच और दस्तावेज सुपुर्द न करने पर सिविल लाइन थाने में एएसआई सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एसआई रामचंद्र ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में तैनात एएसआई सत्यवान का तबादला 14 दिसंबर 2023 को ऐलनाबाद हो गया था। उनकी जगह एएसआई रतन सिंह ने चार्ज संभाला था। इस दौरान उन्होंने एनडीपीएस सहित तीन से चार मामलों की जांच लंबित पाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं व एएसआई रतन सिंह ने कई बार सत्यवान को फोन कर पुराने मामलों की जांच कर निपटान करने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर निपटान नहीं कर सकते तो उन फाइलों को उन्हें सौंप दे, ताकि जांच प्रभावित न हो। इसके बाद भी सरकारी रिकॉर्ड सत्यवान ने चौकी में सुपुर्द नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई। इसके चलते सिविल लाइन थाने में एएसआई सत्यवान के खिलाफ धारा 409 यानी सरकारी दस्तावेज का दुरुपयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
Sirsa News: एनडीपीएस में जांच न करने और दस्तावेज न देने पर जांच अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज