in

Sirsa News: अपहरण व मारपीट के आरोप में भाई सहित 5 लोगों पर केस दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Fri, 16 Aug 2024 11:50 PM IST

Case registered against 5 people including brother on charges of kidnapping and assault

Trending Videos



बडागुढ़ा। गांव सुखचैन निवासी शख्स की शिकायत पर बडागुढ़ा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व गाली-गलौच करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Trending Videos

पुलिस को दिए बयान में गुरजंट उर्फ जंटा ने बताया कि 13 अगस्त की शाम को वह अपने घर में मौजूद था कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके घर का गेट खटखटाया। जब वह बाहर गया तो वहां उसका छोटा भाई जसवीर उर्फ कर्ण, पीता सिंह, गांव रोहण निवासी गुरजंट, गुरमीत सिंह व हरदेव सिंह सहित 5 लोग खड़े थे, जिनके पास तलवार व लाठी-डंडे थे। गुरजंट का आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे गाली-गलोच व मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में डाल लिया और पीटते-पीटते गांव बडागुढ़ा की तरफ ले गए। फिर आरोपी उसे घायलावस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए। उसने किसी तरह इस बारे में अपने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

[ad_2]
Sirsa News: अपहरण व मारपीट के आरोप में भाई सहित 5 लोगों पर केस दर्ज

Rewari News: दुकान से नकदी और कपड़े चोरी Latest Haryana News

Sirsa News: घग्गर नदी में निरंतर छोड़ा जा रहा पानी, बढ़ रहा जलस्तर Latest Haryana News