[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Fri, 16 Aug 2024 11:50 PM IST
बडागुढ़ा। गांव सुखचैन निवासी शख्स की शिकायत पर बडागुढ़ा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व गाली-गलौच करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में गुरजंट उर्फ जंटा ने बताया कि 13 अगस्त की शाम को वह अपने घर में मौजूद था कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके घर का गेट खटखटाया। जब वह बाहर गया तो वहां उसका छोटा भाई जसवीर उर्फ कर्ण, पीता सिंह, गांव रोहण निवासी गुरजंट, गुरमीत सिंह व हरदेव सिंह सहित 5 लोग खड़े थे, जिनके पास तलवार व लाठी-डंडे थे। गुरजंट का आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे गाली-गलोच व मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में डाल लिया और पीटते-पीटते गांव बडागुढ़ा की तरफ ले गए। फिर आरोपी उसे घायलावस्था में वहीं छोड़कर फरार हो गए। उसने किसी तरह इस बारे में अपने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
[ad_2]
Sirsa News: अपहरण व मारपीट के आरोप में भाई सहित 5 लोगों पर केस दर्ज