[ad_1]

जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिरसा के बेगू रोड निवासी अमित कुमार दिल्ली एंबेसी में सॉफ्टवेयर डेवलपर की पोस्ट पर थे। उनके 6 माह पहले ही एक बेटी हुई है और इससे पहले उनके पास 3 साल की बेटी थी। उनके पिता पहले किराना की दुकान करते थे, लेकिन बेटे की अच्छी जॉब के बाद वह घर में ही आराम कर रहे हैं। अमित कुमार अपने घर में दो बहनों के बीच इकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी उनसे छोटी है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- तेज रफ्तार में थी कार

प्रत्यक्षदर्शी होटल संचालक अमनदीप बेनीवाल ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, वह नजदीक ही खड़े थे। रात को करीब 10 बजे तेज रफ्तार से एक गाड़ी चालक आया और दो युवकों को टक्कर मारकर फरार हो गया। वह मौके पर पहुंचे तो उनका तीसरा दोस्त काफी घबराया हुआ था।
उन्होंने उसकी मदद की और इस दौरान उनके तीसरे दोस्त अमित ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। इसके बाद डायल 112 आई और तीनों को अपने साथ ले गई। अमित के अनुसार, इस मार्ग पर लगातार सालासर के लिए पैदल यात्रियों की आवाजाही रहती है।
मोहित की है एक बेटी
हादसे में जान गंवाने वाला मोहित भी शादीशुदा था और उसके एक बेटी है। वह सिरसा में ही अकाउंटेंट का काम करते थे। वह परिवार में दो भाई हैं।
[ad_2]
Sirsa: हादसे ने छीना परिजनों का इकलौता बेटा व एक बेटी का पिता, छह माह पहले हुआ था बेटी का जन्म