in

Sirsa: रोड़ी में नशे से 19 साल के युवक की मौत, पास मिली सीरिंज; दिसंबर व जनवरी माह में अब तक पांचवीं मौत Latest Haryana News

[ad_1]

#

सांकेतिक
– फोटो : संवाद

विस्तार


सिरसा के रोड़ी क्षेत्र में नशे युवाओं की मौत का सिलसिला जारी है। वीरवार को 19 वर्षीय युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। दिसंबर और जनवरी माह में अब तक पांच युवकों की नशे से मौत हो चुकी हैं।

Trending Videos

परिजनों के अनुसार मृतक युवक का नाम गोरख है और वह 19 साल का था। उसे चार पांच साल से नशे की लत लग गई थी। चार पांच दिनों से पैसा नहीं होने के कारण वह नशा नहीं कर पाया। नशा नहीं मिलने के कारण उसने पुरानी कोई नशे की डोज ले ली। बुधवार देर शाम को उसे ओवरडोज के कारण  उलटियां लगनी शुरू हो गई । परिजन उसे उपचार के लिए लेकर जाते । उससे पहले युवक की मौत हो गई।  मृतक युवक के पास से घरवालों को इंजेक्शन और एक नशे के लिए प्रयोग होने वाली गोली मिली। 

एडीजीपी की टीम ने 10 दिन पहले ही लगाया था रोड़ी में कैंप 

रोड़ी में नशे के कारण चार मौत होने के बाद नशा मुक्ति अभियान के तहत एडीजीपी की नशा मुक्ति टीम ने विशेष कैंप लगाया था। घर घर जाकर नशा करने वाले युवाओं की  पहचान की थी और उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया था। 20 के करीब नशा पीड़ितों को उपचार के लिए लाया गया था। इनमें एक युवती भी शामिल थी। 

मेडिकल नशा बन रहा है जानलेवा 

पंजाब के साथ लगते एरिया में मेडिकल नशे और चिट्टे का असर ज्यादा है। चिट्टे को लेकर पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है और लोगों को गिरफ्तार कर रही है। मेडिकल नशा पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। कुछ ऐसी नशीली दवाईयां है जो मेडिकल एक्ट के तहत नहीं आती है। वहीं, मेडिकल नशा आसानी से युवाओं को पंजाब से उपलब्ध हो जाता है। इस कारण मेडिकल नशे से सबसे ज्यादा मौत हो रही है। 

यह तरीका है जानलेवा 

मेडिकल नशा करने वाले युवा गोली का  पाउडर बनाते है। उसके बाद उसे पानी में मिलाकर इंजेक्शन तैयार करते है। उसे सीरिंज में भरकर लगाते है। इस तरह से तैयार किए गए  इंजेक्शन को लगाने से बड़े स्तर पर युवाओं की मौत होती है।

[ad_2]
Sirsa: रोड़ी में नशे से 19 साल के युवक की मौत, पास मिली सीरिंज; दिसंबर व जनवरी माह में अब तक पांचवीं मौत

‘Imperative’ Gaza ceasefire removes aid obstacles: UN chief Antonio Guterres Today World News

‘Imperative’ Gaza ceasefire removes aid obstacles: UN chief Antonio Guterres Today World News

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें  16 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें 16 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates