ख़बर सुनें
विस्तार
सिरसा में बाइक सवार युवक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पांच दिन पूर्व गांव नुहियांवाली के पेट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की घटना अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि बाइक सवारों ने गुरुवार देर रात गांव मलिकपुरा में शराब ठेके पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया। सूचना के बाद पुलिस ने जिलाभर में नाकाबंदी करवाते हुए लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन लुटेरे फरार हो गए।
ठेके के कारिंदे बिहार निवासी पप्पू कुमार के मुताबिक गुरुवार रात वह ठेका बंद कर कमरे के अंदर सोया हुआ था। रात करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने गेट तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद उसने अंदर से गेट धकेले रखा लेकिन लुटेरों ने गेट तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने उसे यह कहकर चुप बैठने को कहा कि गोली मार देंगे। लुटेरों ने कारिंदे को दबोचते हुए गल्ले में से नकदी और शराब की पेटियां उठा ली। बाइक पर आए नकाबपोश लुटेरों की संख्या तीन थी।
लुटेरों के पास लोहे की रॉड थी। कारिंदे पप्पू कुमार के मुताबिक लुटेरों ने उस पर रॉड से हमला किया और गल्ले से करीब पांच हजार रुपये की नकदी व 2 पेटी शराब ले गए। जाते-जाते लुटेरों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना के बाद कारिंदे ने गांव में पहुंचकर ठेकेदार बीकर सिंह व पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ओढां पुलिस ने जिलाभर में नाकाबंदी करवाई। लेकिन लुटेरे फरार होने में कामयाब रहे। शराब ठेकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेशों के बावजूद भी ठेके पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे।
पांच दिन पूर्व लूटा था पेट्रोल पंप
थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे सक्रिय हैं। लुटेरों ने पांच दिन के अंतराल में लूटपाट की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार तीन लुटेरों ने ही गांव नुहियांवाली में पिस्तौल की नोक पर एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी। इन घटनाओं के बाद पंप व ठेका संचालकों में भय देखा जा रहा है।
मलिकपुरा में शराब ठेके पर लूटपाट की घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। नुहियांवाली में पेट्रोल पंप लूट की घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस दोनों घटनाओं को सुलझाने का भरसक प्रयास कर रही है। – कर्ण सिंह, थाना प्रभारी, ओढां।
.