in

Sirsa: रानियां में डेरा अनुयायियों के बीच जमीन को लेकर विवाद, चलीं गोलियां, आठ लोग घायल Latest Haryana News

Sirsa: रानियां में डेरा अनुयायियों के बीच जमीन को लेकर विवाद, चलीं गोलियां, आठ लोग घायल Latest Haryana News

[ad_1]


सिरसा का गोलीकांड
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के सिरसा के रानियां के गांव जीवन नगर में रविवार को सुबह नामधारी समुदाय में 11 किले 1 कनाल जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। एसपी विक्रांत भूषण और डीसी शांतनु शर्मा ने दोनों पक्षों से बातचीत की। निर्णय हुआ कि जब तक कोई फैसला नहीं आता है, जमीन यथास्थिति में रहेगी। किसी पक्ष का व्यक्ति जमीन के अंदर नहीं जाएगा।

Trending Videos

नामधारी डेरा जीवन नगर व डेरा मस्तनाथ नगर दोनों के बीच सालों से जीवन नगर गुरुद्वारे के साथ लगती जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार सुबह आठ बजे जमीन पर काफी संख्या में डेरा मस्तनाथ नगर के अनुयायी पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और गोलियां चलानी शुरू हो गईं।

सूचना मिलने पर जीवन नगर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो डेरे के अंदर से लोगों ने पुलिस पर भी फायर कर दिया। इसमें प्रभारी का चालक सुरजीत सिंह बाल-बाल बच गया। फिर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर डेरे को चारों तरफ से घेर लिया।

मामला शांत करवाने के लिए पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। विवाद के बाद पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम डॉ. अजमेर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर सबूत जुटाए गए।

दोनों पक्षों से बातचीत हो चुकी है। अब डेरे के आसपास शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को जमीन संबंधी पूरी जांच करने के लिए कहा गया है। – विक्रांत भूषण, एसपी सिरसा

गांव नकौडा के पूर्व सरपंच खुखचैन सिंह ने बताया कि लोहलंगर डेरा श्री पिंड साहब की 12 एकड़ जमीन जीवन नगर से दो किलोमीटर दूर पड़ती हे। डेरे की जमीन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। ऐसे में डेरे के पक्ष के लोग रविवार सुबह अपने खेतों में धान में स्प्रे करने के लिए गए थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी से पता चलता है कि दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही योजना बनाकर बैठे हुए थे।

डेरे के लोगों पर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाई। इसमें कई लोग घायल हो गए। यहां तक की मौके पर पहुंचे एसएचओ की गाड़ी पर गोलियां चलाई है। गाड़ी का चालक बाल बाल चला है। उन्होंने बताया कि गोलियां चलाने वाले पक्ष के 50 से 60 आदमी थे। विवाद होने की सूचना पर डेरे के पक्ष के लोग भी जमा हो गए। उन्होंने कोई गोलियां वगैर नहीं चलाई। दूसरा पक्ष ही हमलावर बना रहा है। पुलिस ने किसी तरह से बीच में आकर विवाद को शांत करवाया। 

12 अगस्त को पंजाब सीएम की रानियां में है रैली 

रानियां से जीवन नगर 10 से 12 किलोमीटर दूर पड़ता है। जहां पर विवाद हुआ है। वह जगह रानियां अनाजमंडी से 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में रानियां के अंदर भी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर 12 अगस्त को रानियां अनाजमंडी में पंजाब के सीएम भगवत मान रैली करने जा रहे है। इस कारण रैली को लेकर भारी पुलिस बल भी रानियां में तैनात किए जाने की उम्मीद है।

[ad_2]
Sirsa: रानियां में डेरा अनुयायियों के बीच जमीन को लेकर विवाद, चलीं गोलियां, आठ लोग घायल

Gurugram News: सोहना में चाय की दुकान में लगी आग, महिला की जलकर मौत  Latest Haryana News

Gurugram News: सोहना में चाय की दुकान में लगी आग, महिला की जलकर मौत Latest Haryana News

Gurugram News: शीतला माता मंदिर के निर्माण में देरी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना  Latest Haryana News

Gurugram News: शीतला माता मंदिर के निर्माण में देरी पर कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना Latest Haryana News