[ad_1]
SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) लंबी अवधि का बेहतरीन निवेश माध्यम है। देशभर के छोटे निवेशक सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में पैस लगा रहे हैं। अगर आप भी सिप कर 1 अगले 20 साल में एक करोड़ रुपये का फंड बनाना चाहते हैं तो आपको प्रति महीने 11000 रुपये निवेश करने होंगे। इस निवेश पर जरूरी है कि आपको सालाना 12% की दर से रिटर्न मिले। अगर आप ऐसा करेंगे तो जरूर 20 साल में आप 1 करोड़ रुपये के मालिक बन जाएंगे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 20 साल बाद उस 1 करोड़ रुपये की रियल वैल्यू क्या होगी?
उदाहरण से समझते हैं, 2010 में गैस सिलेंडर की कीमत 350 रुपये थी, लेकिन अब करीब 1000 रुपये है। इसी तरह, 2009 में आप 100 रुपये में 2 लीटर पेट्रोल खरीद सकते थे, जबकि आज, उसी पैसे से आप केवल 1 लीटर खरीद सकते हैं। इससे पता चलता है कि इस अवधि के दौरान महंगाई ने पैसे की ताकत को लगभग आधा कर दिया है। ऐसे में 20 साल बाद 1 करोड़ की रियल वैल्यू क्या होगी? आइए जानते हैं।
कैसे महंगाई खा जाएगी कमाई?
अगर औसत महंगाई 6% प्रति वर्ष मान लें तो 20 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू ₹31 लाख होगी। वहीं, अगर महंगाई दर 5% प्रति वर्ष मान लें तो 1 करोड़ की वैल्यू 20 साल बाद ₹37.7 लाख होगी। अगर महंगाई ज्यादा रही, जैसे 7%, तो 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद घटकर सिर्फ 25 लाख रुपये रह जाएगी। आप सोच सकते हैं कि कैसे महंगाई आपकी गाढ़ी कमाई को खा जाती है। इसलिए निवेश करते समय में महंगाई के असर को कैलकुलेट करना कभी भी नहीं भूलें।

हर साल 10% स्टेप-अप करें
अगर आप महंगाई के असर को खत्म करना चाहते हैं तो हर साल सिप के साथ 10% का स्टेप-अप करना बिल्कुल नहीं भूलें। अगर आप 20 साल तक ऐसा करेंगे तो 11000 रुपये की सिप शुरू कर 20 साल बाद 2,04,94,522 रुपये जमा कर लेंगे। आप समझ सकते हैं कि कैसे आप महंगाई को मात देकर अपनी रिटायरमेंट या दूसरी जरूरतों के लिए फंड जमा कर सकते हैं।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

[ad_2]
SIP से 20 साल में 1 करोड़ जमा करने का लक्ष्य, महंगाई निगल लेगी असली कमाई, असल में सिर्फ इतने लाख मिलेंगे – India TV Hindi