in

Silver और Copper में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी, कैसे करें कमाई ?| Paisa Live Business News & Hub

Silver और Copper में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी, कैसे करें कमाई ?| Paisa Live Business News & Hub

Share Market के साथ ही Commodities में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, खासकर Copper और Silver में। इंटरनेशनल मार्केट में पहली बार Silver $57 प्रति औंस तक पहुंच गई है, जबकि भारत में इसकी कीमत ₹1,75,000 प्रति किलो के करीब ट्रेड़ हो रही है। वहीं Copper ने भी $11,200 प्रति टन यानी लगभग ₹1045 प्रति किलो का नया ऑल-टाइम हाई बना दिया है।इस रैली की असली वजह Industrial Demand और Supply के बीच बढ़ता Gap है। Silver का उपयोग EVs, Solar Panels, Electronics और 5G जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है, जिस कारण Silver Market लगातार पांचवें साल भी Deficit में है। Mine production low रहने और Recycling Limited होने से सप्लाई और तंग होती जा रही है।Copper की Demand भी EVs, Batteries, Charging Stations, Solar और Wind Power जैसी Green Energy और Infrastructure Categories में तेजी से बढ़ रही है। वहीं दुनियाभर में कई बड़ी Copper Mines में Production घट रहा है और नए Mining Projects भी धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। अनुमान है कि 2035 तक Copper Supply Deficit लगभग 30% तक पहुंच सकता है। पिछले एक साल में इसी कारण Copper की कीमतें 25% तक बढ़ी हैं Retail Investors के लिए Copper Theme में एक्सपोज़र के दो प्रमुख विकल्प हैं—Hindustan Copper Ltd और Hindalco Industries Ltd। Hindustan Copper का CMP 340 है और एक साल में 23.47% रिटर्न दिया है। Hindalco का CMP 812 है और इसने पिछले एक साल में 22.65% और पिछले पाँच साल में 221.61% तक की शानदार तेजी दी है| हालाँकि Gold और Silver की तरह Copper ETFs में निवेश की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है।


Source: https://www.abplive.com/videos/business/record-breaking-rise-in-silver-and-copper-how-to-earn-paisa-live-3051850

पंचकूला पुलिस ERV के रिस्पांस टाइम में सुधार:  पहले औसतन 10:35 मिनट, अब 8:05 मिनट में पहुंच रहीं, जनरल परेड में दिखा अनुशासन – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस ERV के रिस्पांस टाइम में सुधार: पहले औसतन 10:35 मिनट, अब 8:05 मिनट में पहुंच रहीं, जनरल परेड में दिखा अनुशासन – Panchkula News Chandigarh News Updates

मीशो लिमिटेड IPO की पूरी जानकारी | प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज़, फाइनेंशियल और लिस्टिंग की तारीख | Paisa Live Business News & Hub

मीशो लिमिटेड IPO की पूरी जानकारी | प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज़, फाइनेंशियल और लिस्टिंग की तारीख | Paisa Live Business News & Hub