ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या आरोपियों के तार अब सिरसा के कालांवाली क्षेत्र निवासी युवकों के साथ जुड़ते जा रहे हैं। कालांवाली के केकड़ा, निक्कू और अब जज का नाम भी हत्यारों का साथ देने में सामने आया है। केकड़ा को पंजाब पुलिस की ओर से रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद अब मामले की कड़ियां जुड़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से करीब पांच दिन पहले वह कालांवाली में रुके थे और इसके बाद यहां से चले गए। हालांकि हत्यारों के रुकने को लेकर पुलिस की ओर से अभी किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार केकड़ा, निक्कू और मानसा निवासी जज उर्फ बलदेव सिंह आपस में दोस्त थे। इनका संपर्क लॉरेंस बिश्नोई गैंग के युवकों के साथ था। मानसा निवासी बलदेव उर्फ जज कालांवाली में किराये का मकान ले कर रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक कालांवाली के नशा मुक्ति केंद्र के कमरे में दो रात रहे थे और इसके बाद यहां से चले गए।
इसके बाद कई आरोपी फतेहाबाद क्षेत्र से गाड़ी लेकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए निकले थे, जबकि केकड़ा, निक्कू और केशव कालांवाली से ही सिद्धू मूसेवाला के गांव गया था और यहां पर उन्होंने उसकी रेकी की थी। जिसके बाद अन्य आरोपी गाड़ी पर सवार होकर आए थे और केशव भी उनके साथ सवार हो गया। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
कालांवाली क्षेत्र के कई युवकों के नाम आ रहे है सामने
सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अब कालांवाली और तख्तमल के कई युवाओं का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस ने कालांवाली निवासी केकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कई नए खुलासे भी हो रहे हैं। हालांकि कालांवाली के 10 से 12 युवकों का नाम हत्या में आ रहा है।
पंजाब पुलिस की ओर से ही इस मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं आई है। सीआईए की टीमों की ओर से मामले की जांच करवाई जा रही है। – डॉ. अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक, सिरसा।
.