Sidhu Moose Wala Murder: लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला को क्यों मरवाया? अमृतसर कोर्ट ने 6 जुलाई तक बढ़ाई पुलिस रिमांड


चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose wala murder case) में मास्टरमाइंड माने जा रहे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को अमृतसर कोर्ट ने 6 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । दरअसल मूसेवाला हत्याकांड के बाद पंजाब पुलिस ने पूछताछ के लिए लॉरेन्स को रिमांड पर लिया था और खरड़ ले आई थी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

मानसा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर लाया गया लॉरेन्स बिश्नोई
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नामित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज मंगलवार को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म हो गई थी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से लाकर मानसा की अदालत में पेश किया गया। वहां से अमृतसर पुलिस ने कोर्ट से लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। इसके बाद अमृतसर पुलिस लॉरेन्स को लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोर्ट के बाहर कड़ा पहरा रखा गया था।

.


What do you think?

रोहतक: गिरावड़ गांव के खेतों में ट्रैक्टर पलटा, यूपी के पीलीभीत निवासी एक श्रमिक की मौत, तीन घायल

EarthQuake in Jhajjar: भूकंप से हिली झज्जर की धरती, तड़के सवा चार बजे महसूस हुए झटके