Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स 112 अंक या 0.14 परसेंट गिरकर 81,531 पर आ गया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 41 अंक या 0.16 परसेंट लुढ़ककर 24,939 पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी क्रमशः 0.17 परसेंट और 0.19 परसेंट की गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.42 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा, बाकी के ज्यादातर इंडेक्स में 0.50 परसेंट की मामूली गिरावट देखी गई.
फिलहाल तेजी की नहीं कोई उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर GST रिफॉर्म के ऐलान करने के बाद से पिछले तीन दिनों में निफ्टी ने 364 अंकों की बढ़त हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है, ”भारत पर 25 परसेंट सेकेंडरी टैरिफ लगाने की 27 अगस्त की डेडलाइन को लेकर अमेरिकी प्रशासन की तरफ से कोई पॉजिटिव खबर सामने नहीं आ रही है इसलिए फिलहाल तेजी की कोई संभावना नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, ”शॉर्ट टर्म के लिए इंवेस्टर्स बैंकिंग और फाइनेंशियल, टेलीकॉम, होटल, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे डोमेस्टिक कंजप्शन थीम्स पर फोकस कर सकते हैं.”
ये भी पढ़ें:
रूस से कच्चे तेल की खरीद रहेगी जारी, अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बीच इंडियन ऑयल ने लिया फैसला
Source: https://www.abplive.com/business/share-market-today-indian-stock-market-crashed-sensex-fell-by-112-points-nifty-also-fell-2998510

