in

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, 144 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 क Business News & Hub

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, 144 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी भी 25000 क Business News & Hub

Share Market Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रूख के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है. जहां सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 81789 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 25026 पर कारोबार करता नजर आया. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो जहां निफ्टी आईटी और FMCG इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज दोनों लाल निशान पर हैं. 

फिलहाल ज्यादा तेजी की नहीं कोई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर GST रिफॉर्म के ऐलान करने के बाद से पिछले तीन दिनों में निफ्टी ने 364 अंकों की बढ़त हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है, ”भारत पर 25 परसेंट सेकेंडरी टैरिफ लगाने की 27 अगस्त की डेडलाइन को लेकर अमेरिकी प्रशासन की तरफ से कोई पॉजिटिव खबर सामने नहीं आ रही है इसलिए फिलहाल तेजी की कोई संभावना नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, ”शॉर्ट टर्म के लिए इंवेस्टर्स बैंकिंग और फाइनेंशियल, टेलीकॉम, होटल, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे डोमेस्टिक कंजप्शन थीम्स पर फोकस कर सकते हैं.” 

दबाव में वैश्विक बाजार

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो एशियाई बाजार दबाव में रहे, जापान के निक्केई 225 1.52 परसेंट और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.72 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.  क्योंकि निवेशकों को जापान के ट्रेड डेटा और चीन के लोन प्राइम रेट पर फैसले के आने का इंतजार है. अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. एसएंडपी 500 में 0.59 परसेंट की गिरावट आई, नैस्डैक कंपोजिट में 1.46 परसेंट  की गिरावट आई, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग स्थिर रहा. 

 

ये भी पढ़ें: 

रूस से कच्चे तेल की खरीद रहेगी जारी, अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बीच इंडियन ऑयल ने लिया फैसला


Source: https://www.abplive.com/business/share-market-today-indian-stock-market-started-well-sensex-rose-by-144-points-nifty-also-crossed-25000-2998510

Bhiwani News: आईटीआई में दाखिले का अंतिम मौका, कल तक कर सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन Latest Haryana News

Bhiwani News: आईटीआई में दाखिले का अंतिम मौका, कल तक कर सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन Latest Haryana News

रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी Business News & Hub

रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹102 था, ₹141 पर लिस्ट हुआ; मक्का से कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च, प्रोटीन और जर्म बनाती है कंपनी Business News & Hub