in

Share Market Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार Business News & Hub

Share Market Opening Bell: बढ़त के साथ खुला बाजार, 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार Business News & Hub

Stock Market Today: प्री ओपेनिंग सेशन में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी देखी गई है, जबकि निफ्टी 25,200 के लेवल को पार कर गया है. 

लगातार चार कारोबारी दिन गिरावट झेलने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 परसेंट उछलकर 82,570.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 113.50 अंक या 0.45 परसेंट चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ. 

फोकस में रहेंगे ये शेयर

आज टेक महिंद्रा, ITC होटल्स, एंजेल वन, डीबी कॉर्प, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, कल्पतरु, लोटस चॉकलेट कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. 

एशियाई मार्केट में आई गिरावट

अमेरिका में महंगाई को लेकर मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.3 परसेंट की वृद्धि हुई है और इसी के साथ सालाना महंगाई दर 2.7 परसेंट हो गई है. इसके चलते एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि इसी के साथ फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें भी कम हो गई हैं. जापान के निक्केई में 0.2 परसेंट की गिरावट आई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.8 परसेंट, कोस्डैक में 0.5 परसेंट और टॉपिक्स में 0.11 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है.  

 

ये भी पढ़ें: 

जितना सोचा था उससे बेहतर, ट्रेड वॉर के बीच भी चीन की GDP ने पकड़ी रफ्तार; 5.2 परसेंट की लगाई छलांग


Source: https://www.abplive.com/business/share-market-opening-bell-sensex-rose-by-100-points-and-nifty-crossed-25000-2979958

Haryana: थाली में प्रोटीन घटा, वसा की मात्रा बढ़ी; खान-पान की संस्कृति में आया बदलाव, पढ़ें ये रिपोर्ट Chandigarh News Updates

Haryana: थाली में प्रोटीन घटा, वसा की मात्रा बढ़ी; खान-पान की संस्कृति में आया बदलाव, पढ़ें ये रिपोर्ट Chandigarh News Updates

मानसून में आंखों में होने वाले बैक्टेरियां से कैसे बचें, इस तरह करें देखभाल Health Updates

मानसून में आंखों में होने वाले बैक्टेरियां से कैसे बचें, इस तरह करें देखभाल Health Updates