in

Share Market Holiday: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानें क्या है वजह Business News & Hub

Share Market Holiday: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानें क्या है वजह Business News & Hub

Photo:PTI शुक्रवार को खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज

Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज छुट्टी है और सभी कारोबार बंद रहेंगे। गुरुवार, 1 मई, 2025 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी है। बताते चलें कि 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र का गठन हुआ था। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई का दफ्तर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। ऐसे में, महाराष्ट्र दिवस के इस खास मौके पर भारतीय बाजार बंद रहेंगे। आज की ये छुट्टी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेगमेंट पर लागू है। यानी, आज बाजार में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होगा।

शुक्रवार को खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज

1 मई को महाराष्ट्र दिवस के साथ-साथ मजदूर दिवस भी है। BSE और NSE की वेबसाइट पर मौजूद छुट्टियों की लिस्ट में 1 मई की छुट्टी का भी जिक्र है। बीएसई और एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। आज की इस छुट्टी के बाद शुक्रवार, 2 मई को भारतीय शेयर बाजार बाकी दिनों की तरह सामान्य कारोबार करेंगे। हालांकि, शुक्रवार के बाद बाजार में शनिवार और रविवार को फिर दो दिनों की छुट्टी रहेगी। बताते चलें कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में फ्लैट बंद हुए थे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दूसरे सेशन में शुरू होगा कारोबार

जहां एक तरफ आज शेयर बाजार बंद रहेगा, वहीं दूसरी ओर कमोडिटी ट्रेडिंग एक तय सेशन के लिए बंद रहेगा और बाद में कारोबार के लिए खुल जाएगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले पहले सेशन के दौरान बंद रहेगा, लेकिन दूसरे सेशन के लिए शाम 5:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुलेगा। बताते चलें कि एमसीएक्स पर सोना, चांदी, कच्चा तेल, कृषि उत्पादों जैसे तमाम कमोडिटी में कारोबार होता है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/share-market-holiday-stock-markets-will-remain-closed-today-know-the-reason-2025-05-01-1131607

Charkhi Dadri News: प्रवेश उत्सव के बाद विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैब  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: प्रवेश उत्सव के बाद विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैब Latest Haryana News

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बढ़ी अमेरिका की टेंशन, उठाए बड़े कदम Today World News

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बढ़ी अमेरिका की टेंशन, उठाए बड़े कदम Today World News