in

SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस: राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल – Amritsar News Chandigarh News Updates

SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस:  राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बलवंत सिंह राजोआना व अन्य बंदी सिखों पर निर्णय लेने के लिए अब अंतिम बार राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी। अगर इसके बाद भी भारत सरकार की तरफ से कोई निर्णय ना लिया गया तो फैंस सिख पंथ पर छोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं, श्री अकाल

.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शुक्रवार हुई बैठक में बलवंत सिंह राजोआना व अन्य सिखों को लेकर उक्त फैसला लिया गया। SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिखों के साथ अन्याय हो रहा है। 12 सालों से SGPC की तरफ से राजोआना को लेकर की गई मर्सी पटीशन पर कोई फैसला नहीं किया गया।

SGPC की पटीशन पर सुप्रीम कोर्ट भी स्पष्ट कर चुकी है कि इस पर सरकार को फैसला लेना है। लेकिन सरकार ही स्पष्ट नहीं कर रही कि उन्हें मौत की सजा देनी है या उनकी मौत की सजा को उम्र कैद में बदलना है। अब जल्द ही एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलेगा।

नायक मैन के खिलाफ एक्शन की तैयारी

SGPC प्रधान धामी ने कहा कि सिख धर्म में एक ओंकार का महत्व है। इसे ना कपड़ों व ना ही तन पर उकेरा जा सकता है। उन्हें भी जानकारी मिली है कि नायका मैन पर कैप बेची जा रही हैं, जिन पर एक ओंकार को उकेरा गया है। SGPC जल्द ही लीगल टीम की सहायता से नायका मैन को नोटिस जारी करेगी।

नायका मैन के खिलाफ एसजीपीसी एक्शन लेने की तैयारी में।

नायका मैन के खिलाफ एसजीपीसी एक्शन लेने की तैयारी में।

लंगर हॉल में मारे गए सिख के परिवार की मदद करेगी SGPC

SGPC प्रधान ने कहा कि बीते दिनों गुरदासपुर के बलबीर सिंह की लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई थी। वे अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उनके परिवार की हालत को देखते हुए SGPC उन्हें 5 लाख रुपए देगी और परिवार के एक सदस्य को SGPC में नौकरी भी देगी।

इसी तरह बीते दिनों गुरुद्वारा जामनी साहिब फिरोजपुर में दो सिलेंडर फट जाने के कारण दो सेवादार व पांच बच्चे झुलस गए थे। जिनमें से एक की मौत हो गई। SGPC मारे गए सेवादार के परिवार को 5 लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। वहीं, झुलसने वाले 5 बच्चों के परिवार को भी 75-75 हजार रुपया दिए जाएंगे।

हॉकी प्लेयर जर्मनप्रीत सिंह होगा सम्मानित

बीते दिनों ही ओलिंपिक में कांस्य पदक लेकर पहुंची हॉकी टीम में सिख सरूप में जर्मनप्रीत सिंह को सभी ने सराहा था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी उनकी प्रशंसा की थी। जिसके बाद अब SGPC ने जर्मनप्रीत सिंह को 5 लाख रुपए इनाम के तौर देने की बात कही है।

[ad_2]
SGPC नाइका मैन को भेजेगी नोटिस: राजोआना पर फैसला लेने के लिए राष्ट्रपति से मिलने की तैयारी; नई हरियाण कमेट पर उठाए सवाल – Amritsar News

चंडीगढ़ में 93 पुलिस कर्मचारियों का प्रमोशन:  41 सब इंस्पेक्टर और 48 ASI की पदोन्नति, डीजीपी ने साझा की जानकारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 93 पुलिस कर्मचारियों का प्रमोशन: 41 सब इंस्पेक्टर और 48 ASI की पदोन्नति, डीजीपी ने साझा की जानकारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

करनाल नहर में डूबने से युवक की मौत:  पहले दोस्तों के साथ पी शराब, बाद में नहाने उतरा, गोताखोरों ने निकाला शव – Karnal News Latest Haryana News

करनाल नहर में डूबने से युवक की मौत: पहले दोस्तों के साथ पी शराब, बाद में नहाने उतरा, गोताखोरों ने निकाला शव – Karnal News Latest Haryana News