[ad_1]
पुराना स्मार्टफोन
Sell Old Smartphone: स्मार्टफोन आजकल हमारी जरूरत बन गया है। इसका इस्तेमाल केवल कॉल या मैसेज करने के लिए नहीं किया जाता है। इसके जरिए आप बैंकिंग, टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डर, राइड बुक, सोशल मीडिया, कॉन्टेंट क्रिएट करने जैसे काम भी करते हैं। हर साल लाखों फोन मार्केट में लॉन्च होते हैं। कंपनियां अपने स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी को हर नए मॉडल के साथ अपग्रेड करती हैं। ऐसे में हमें भी समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करते रहना पड़ता है। इसकी वजह से यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन को बेच देते हैं, लेकिन फोन बेचते समय की गई एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है।
किन बातों का ध्यान रखें?
स्मार्टफोन में हमारी कई निजी जानकारियां मौजूद होती हैं, जिनमें बैंकिंग डिटेल्स, ई-मेल, SMS, कॉन्टैक्ट्स, फोटोज और वीडियोज के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट शामिल हैं। ऐसे में फोन बेचने से पहले अपने स्मार्टफोन का डेटा सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। आपकी ये जानकारियां अगर किसी स्कैमर के हाथ लग जाए तो आपके लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। फोन का डेटा बैकअप होने की वजह से आपका कीमती डेटा सुरक्षित रहता है।
फैक्ट्री रीसेट क्यों करें?
फोन बेचने से पहले उसे फैक्ट्री रीसेट करना भी बेहद जरूरी है। फैक्ट्री रीसेट करने से फोन में मौजूद आपका निजी डेटा किसी के हाथ नहीं लगता है।
इन बातों को न करें नजरअंदाज
- अपने स्मार्टफोन के डेटा का बैकअप लें।
- इसके अलावा फोन को फैक्ट्री रिसेट करना न भूलें।
- यही नहीं, अपने Google और सोशल मीडिया अकाउंट से खुद को लॉग-आउट करें।
- अपने फोन में मौजूद मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड निकाल लें।
- ई-SIM इस्तेमाल करते हैं तो उसे डिलीट कर दें।
- फोन बेचने के लिए कई ऐप्स और वेबसाइट उपलब्ध हैं। आपको उनपर जाकर कीमतों की तुलना करनी होगी।
- स्मार्टफोन बेचते समय उसके चार्जर, बॉक्स, और बिल देना न भूलें।
- इसके अलावा अगर कोई जरूरी एक्सेसरीज है, तो वो भी दें।
- आपसे जो फोन खरीद रहा है उसकी पहचान जरूर मांगे और रसीद लेना न भूलें।
इस तरह से आप अपने पुराने फोन को सुरक्षित तरीके से बेच सकते हैं और नए स्मार्टफोन में खुद को अपग्रेड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Free Wi-Fi के चक्कर में आपके साथ न हो जाए Scam, इन बातों का रखें ध्यान
[ad_2]
Sell Old Phone: बेचना चाहते हैं अपना पुराना Smartphone? कहीं हो न जाए ये गलती – India TV Hindi