in

SEBI ने इन पर लगा दिया बैन, नहीं कर सकेंगे ये कारोबार, जानें क्या है वजह – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI ने इन पर लगा दिया बैन, नहीं कर सकेंगे ये कारोबार, जानें क्या है वजह – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE सेबी ने छह संस्थाओं द्वारा अर्जित 2.73 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को स्टॉक ब्रोकर माधव स्टॉक विजन को अपने मालिकाना खाते का इस्तेमाल कर सिक्योरिटी में व्यापार करने से रोक दिया। सेबी के मुताबिक, एमएसवीपीएल कथित तौर पर फ्रंट-रनिंग ट्रेड में शामिल था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, साथ ही नियामक ने एक अंतरिम आदेश के मुताबिक, पांच व्यक्तियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रतिभूति को खरीदने, बेचने या उसमें सौदा करने से रोक दिया है। इससे इनको जोरदार झटका लगा है।

अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश

खबर के मुताबिक, बाजार नियामक सेबी ने छह संस्थाओं द्वारा अर्जित 2.73 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है। सेबी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि माधव स्टॉक विजन ने चार अलग-अलग स्टॉक ब्रोकरों के जरिये बिग क्लाइंट द्वारा किए गए ट्रेडों को फ्रंट-रन किया, जो एनएसई और बीएसई दोनों के रजिस्टर्ड सदस्य हैं। यह आदेश सेबी द्वारा 1 अप्रैल, 2020 से 1 दिसंबर, 2023 तक की अवधि को कवर करने वाली जांच के बाद दिया गया।

इसका मकसद कथित फ्रंट-रनिंग बड़े ऑर्डर से पहले अवैध व्यापार की जांच करना था, जिसमें बिग क्लाइंट के रूप में संदर्भित एक प्रमुख संस्थागत निवेशक शामिल था। फ्रंट-रनिंग से तात्पर्य शेयर बाजार में एक अवैधानिक प्रथा से है, जिसमें कोई संस्था, अपने ग्राहकों को सूचना उपलब्ध कराए जाने से पहले ही, ब्रोकर या विश्लेषक से प्राप्त अग्रिम सूचना के आधार पर व्यापार करती है।

Latest Business News



[ad_2]
SEBI ने इन पर लगा दिया बैन, नहीं कर सकेंगे ये कारोबार, जानें क्या है वजह – India TV Hindi

Sunrisers fail to shine as a rampant Mumbai makes it four on the trot Today Sports News

Sunrisers fail to shine as a rampant Mumbai makes it four on the trot Today Sports News

पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस:  हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी Today Sports News

पावरप्ले में बेहतरीन बॉलिंग से जीती मुंबई इंडियंस: हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची MI; रोहित की फिफ्टी Today Sports News