in

School Holidays: सर्दी ने दिखाए तेवर, कहीं बदला समय, कहीं बंद हो गए स्कूल, जानें अपने यहां का हाल Haryana News & Updates

School Holidays: सर्दी ने दिखाए तेवर, कहीं बदला समय, कहीं बंद हो गए स्कूल, जानें अपने यहां का हाल Haryana News & Updates

[ad_1]

नई दिल्ली (School Holidays, Winter Vacation 2024). दिसंबर खत्म होने से पहले ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह और रात में घना कोहरा छाने लगा है. दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने की वजह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल हाइब्रिड मोड में कर दिए गए हैं. यूपी, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के स्टूडेंट्स भी विंटर वेकेशन पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है. क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2024 तक अधिकतर स्कूल बंद हो जाएंगे (Winter Vacation 2024). विभिन्न राज्यों में पढ़ाई करने वाले स्कूली स्टूडेंट्स ने विंटर वेकेशन 2024 पर लेटेस्ट अपडेट चेक करना शुरू भी कर दिया है. कई स्कूलों ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते से ही टाइमिंग में बदलाव कर स्टूडेंट्स को राहत प्रदान कर दी है. जानिए यूपी, एमपी, राजस्थान समेत विभिन्न जिलों में सर्दी की छुट्टी कब से शुरू होगी.

School Holidays in MP: भिंड में बदला स्कूलों का समय
कड़ाके की सर्दी के बीच मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नए आदेश जारी किए हैं. भिंड के स्कूलों में अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक क्लासेस लगेंगी. यह फैसला मध्य प्रदेश में चल रही कोल्ड वेव को देखते हुए लिया गया है और नर्सरी से 12वीं तक, हर क्लास के लिए इसे लागू किया गया है. सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे सभी स्टूडेंट्स की सेहत का ध्यान रखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें- बंद होने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, जल्द शुरू होगी विंटर वेकेशन, नोट करें डेट

Rajasthan School Winter Vacation: राजस्थान में स्कूल कब बंद होंगे?
राजस्‍थान के स्‍कूलों में आमतौर पर 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरू होती है. लेकिन इस बार नया हफ्ता 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभी तक तय नहीं हुआ है कि 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरू होगी या नहीं. दरअसल, पिछले दिनों राजस्‍थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि था कि सर्दी की छुट्टी 25 दिसंबर से ही शुरू करना अनिवार्य नहीं है. मौसम को देखते हुए ही विंटर वेकेशन का फैसला लिया जाएगा.

Delhi Schools Closed: दिल्ली का क्या है हाल?
दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 लागू है. इसकी वजह से स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का आदेश दिया गया है. स्कूल चाहें तो रिसोर्सेस और अन्य फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस का फैसला ले सकते हैं (Winter Vacation in Delhi Schools). दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूलों का टाइमिंग बदल दिया गया है. नर्सरी से क्लास 5 तक की कई क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- IIM में क्या पढ़ाया जाता है? एडमिशन से पहले नोट करें पूरा सिलेबस

UP School Holidays: उत्तर प्रदेश में विंटर वेकेशन कब शुरू होगी?
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में विंटर वेकेशन को लेकर अपडेट का इंतजार किया जा रहा है (Winter Vacation in UP, MP, Bihar, Jharkhand). अधिकतर राज्यों में स्थित स्कूल इन दिनों 9 बजे के बाद से संचालित किए जा रहे हैं. इससे बच्चों को सुबह की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. सभी अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि अपने बच्चों को फुल स्वेटर, ब्लेजर, विंटर कैप, ग्लव्स आदि पहनाकर ही स्कूल भेजें.

Tags: Delhi School, Delhi winter, School closed

[ad_2]

LIC के पास 881 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मनी:  कहीं इसमें आपका पैसा भी तो नहीं, यहां देखें चेक करने की प्रोसेस Business News & Hub

LIC के पास 881 करोड़ रुपए की अनक्लेम्ड मनी: कहीं इसमें आपका पैसा भी तो नहीं, यहां देखें चेक करने की प्रोसेस Business News & Hub

Two Navy pilots shot down over Red Sea in apparent ’friendly fire’ incident: U.S. military Today World News

Two Navy pilots shot down over Red Sea in apparent ’friendly fire’ incident: U.S. military Today World News