[ad_1]
Schneider Electric: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने शनिवार को भारत में तीन और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने का ऐलान किया है. Elecrama 2025 के इनोग्रेशन सेशन में बोलते हुए श्नाइडर इलेक्ट्रिक के सीईओ ओलिवियर ब्लम ने कहा कि कंपनी भारत में रेगुलर इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रही है. बता दें कि इस वक्त देश में श्नाइडर के 31 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
इन तीन शहरों में बनेंगे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
ग्रेटर नोएडा में उद्योग निकाय इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IEEMA) के आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तीन नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कोलकाता, हैदराबाद और अहमदनगर में बनेंगे. ब्लम ने कहा, डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉर्डनाइजेशन, एनर्जी ट्रांजिशन और सस्टेनबिलिटी पर भारत के फोकस से बेहतर मौके बन रहे हैं. उन्होंने कहा, हम भारत के एनर्जी सेक्टर में विकास को गति देने के लिए AI और डिजिटलाइजेशन का लाभ उठा रहे हैं. हमारा मानना है कि डिजिटल ग्रिड, IoT सक्षम वितरित ऊर्जा संसाधन, माइक्रोग्रिड, स्मार्ट बिल्डिंग और स्मार्ट सिटी जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अगले 25 सालों में उत्सर्जन को 75 परसेंट तक कम कर देंगी.
भारत श्नाइडर का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट
भारत में अपनी इंडस्ट्री का दायरा बढ़ाने के लिए श्नाइडर ने पहले ही 3,200 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट का ऐलान कर दिया है और और 2026 तक लगभग 1.2 मिलियन स्क्वॉयर फुट विस्तार करने का भी प्लान बनाया है. ग्लोबल लेवल पर भारत श्नाइडर का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है और चारों ग्लोबल हब में से एक है. ब्लम ने कहा, भारत हमारे लिए एक प्रमुख मार्केट है और रणनीतिक केंद्र भी. हम भारत के भविष्य में निवेश करने, रोजगार बढ़ाने और डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए समर्पित हैं. इसी के साथ, श्नाइडर ने इलेक्ट्रिक और ऑटोमेशन प्रोडक्ट्स का एक बड़ा रेंज भी प्रस्तुत किया, जो भारत में एनर्जी के क्षेत्र में बदलाव को गति देगी.
ये भी पढ़ें:
भारत में कितनी होगी टेस्ला के कारों की कीमत? सबसे सस्ता मॉडल भी आम आदमी की पहुंच से बाहर
[ad_2]
Schneider Electric भारत के इन 3 शहरों में खोलने जा रहा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट