in

SC की हाई पावर कमेटी ने किसानों की मीटिंग बुलाई: पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में तीन जनवरी को बनेगी स्ट्रेटजी – Punjab News Chandigarh News Updates

SC की हाई पावर कमेटी ने किसानों की मीटिंग बुलाई:  पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में तीन जनवरी को बनेगी स्ट्रेटजी – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी तीन जनवरी को किसानों से मीटिंग करेगीप्।

किसानों के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर कमेटी ने तीन जनवरी को एक बार फिर किसानों काे मीटिंग का न्योता दिया है। सभी दलों के किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। मीटिंग तीन जनवरी को सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखी गई ह

.

कमेटी सुप्रीम कोर्ट में सौंप चुकी है अंतरिम रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह कमेटी पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अगुवाई में गठित की गई है। कमेटी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान बातचीत के लिए नहीं आ रहे हैं। किसानों से उनकी सुविधा के अनुसार तारीख और समय भी मांगा गया था लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी के प्रयास को सराहा था।

हाई पावर कमेटी द्वारा मीटिंग के जारी पत्र की कॉपी।

अभी तक भी किसानों का स्टैंड साफ नहीं

इससे पहले हाई पावर कमेटी ने चंडीगढ़ में प्रशासन व किसानों से मीटिंग की थी। इन मीटिंगों में पंजाब और हरियाणा के अफसर भी शामिल हुए थे। वहीं, इस बार संघर्ष में शामिल किसान कमेटी से मिलेंगे या नहीं है। इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। इससे पहले किसानों ने इस बारे में पत्र लिखा गया ा।

[ad_2]
SC की हाई पावर कमेटी ने किसानों की मीटिंग बुलाई: पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में तीन जनवरी को बनेगी स्ट्रेटजी – Punjab News

राजा वड़िंग ने किया पंजाब के लोगों का धन्यवाद:  बोले-2024 चुनावों का साल रहा; हर चुनाव में पार्टी मजबूत हुई, 2027 कांग्रेस का रहेगा – Amritsar News Chandigarh News Updates

राजा वड़िंग ने किया पंजाब के लोगों का धन्यवाद: बोले-2024 चुनावों का साल रहा; हर चुनाव में पार्टी मजबूत हुई, 2027 कांग्रेस का रहेगा – Amritsar News Chandigarh News Updates

WHO chief calls for end to hospital attacks in Gaza after strike Today World News

WHO chief calls for end to hospital attacks in Gaza after strike Today World News