[ad_1]
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नई मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) का ऐलान किया है. ये नई दरें 15 दिसंबर 2024 से लागू होंगी और 15 जनवरी 2025 तक लागू रहेंगी. इस घोषणा से करोड़ों ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है, खासतौर से उन लोगों को जो होम लोन, कार लोन या अन्य प्रकार के लोन लेने की योजना बना रहे हैं.
नई MCLR दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई MCLR दरें इस तरह से हैं-
- ओवरनाइट और 1 महीने की दर: 8.20%
- 3 महीने की दर: 8.55%
- 6 महीने की दर: 8.90%
- 1 साल की दर: 9.00%
- 2 साल की दर: 9.00%
- 3 साल की दर: 9.10%
ये दरें उन ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो मौजूदा लोन पर ब्याज दरों की समीक्षा कराना चाहते हैं या नए लोन लेने की योजना बना रहे हैं. MCLR का सीधा प्रभाव होम और कार लोन की EMI पर पड़ता है. यदि MCLR की दरें बढ़ती हैं, तो लोन महंगा हो जाता है और EMI में वृद्धि होती है.
FD के लिए अच्छी खबर
सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर खास लाभ दिया गया है. इसके अलावा, SBI ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों का भी ऐलान किया है. ये दरें निवेशकों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग में मददगार साबित हो सकती हैं.
FD की नई दरें इस तरह से हैं-
- 7 से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50%, सीनियर सिटीजन के लिए 4.00%
- 46 से 179 दिन: आम जनता के लिए 5.50%, सीनियर सिटीजन के लिए 6.00%
- 180 से 210 दिन: आम जनता के लिए 6.00%, सीनियर सिटीजन के लिए 6.50%
- 211 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए 6.25%, सीनियर सिटीजन के लिए 6.75%
- 1 साल से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 6.80%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.30%
- 2 से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.00%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50%
- 3 से 5 साल से कम: आम जनता के लिए 6.75%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25%
- 5 से 10 साल: आम जनता के लिए 6.50%, सीनियर सिटीजन के लिए 7.50%
ग्राहकों के लिए राहत और बचत का मौका
SBI की नई MCLR और FD दरें मौजूदा ग्राहकों और नए निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. खासतौर से सीनियर सिटीजन को FD पर अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा. वहीं, नई MCLR दरों से EMI की बेहतर प्लानिंग करने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: स्टॉक मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है ये VFX कंपनी, 18 दिसंबर को खुलेगा IPO
[ad_2]
SBI MCLR: देश के सबसे बड़े बैंक की ओर से मिली राहत, करोड़ों लोगों पर होगा असर