in

SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड: हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड:  हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • SBI RD Interest Rate 2025: Har Ghar Lakhpati Scheme Complete Information

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ‘हर घर लखपति’ का नाम से एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम चला रहा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

सबसे पहले समझें RD क्या है? रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है। यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।

कौन कर सकता है इसमें निवेश कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। व्यक्ति इसमें अकेले या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं माता-पिता (अभिभावक) अपने बच्चे (10 साल से अधिक उम्र का और स्पष्ट हस्ताक्षर करने में सक्षम) के साथ खाता खोल सकते हैं।

#

RD से कमाए ब्याज पर लगता है टैक्स रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से होने वाली ब्याज आय अगर 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

टैक्स के दायरे में नहीं तो फॉर्म 15H-15G करें जमा अगर आपकी RD से सालाना ब्याज आय 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) से अधिक है, लेकिन आपकी कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है, जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटता है।

इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य लोगों को फॉर्म 15G जमा करना होता है। फॉर्म 15G या फॉर्म 15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म है। इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है। हर घर लखपति स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
SBI ‘हर घर लखपति स्कीम’ से तैयार होगा बड़ा फंड: हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें

Mahendragarh-Narnaul News: शिक्षा और स्वावलंबन के लिए आगे आना होगा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शिक्षा और स्वावलंबन के लिए आगे आना होगा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में सलोनी ने मारी बाजी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पोस्टर मेकिंग में सलोनी ने मारी बाजी haryanacircle.com