in

SBI में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹32,044 का फिक्स रिटर्न, चेक करें डिटेल्स Business News & Hub

SBI में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹32,044 का फिक्स रिटर्न, चेक करें डिटेल्स Business News & Hub

Photo:PTI एफडी पर मिल रहा 7.55 प्रतिशत तक का ब्याज

State Bank of India Savings Scheme: मार्केट कैप के लिहाज से भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में करोड़ों भारतीयों के खाते हैं। ये सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को बचत खातों पर शानदार ब्याज दे रहा है। आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक की एक ऐसी बचत स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप 2 लाख रुपये जमा कर 32,044 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। जी हां, हम भारतीय स्टेट बैंक की 2 साल वाली एफडी स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं।

एफडी पर मिल रहा 7.55 प्रतिशत तक का ब्याज

पब्लिक सेक्टर का भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग अवधि की एफडी स्कीम पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.55 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक 2 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपनी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी।

2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेंगे कुल 2,32,044 रुपये

भारतीय स्टेट बैंक की 2 साल की एफडी में सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर 32,044 रुपये का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। अगर कोई सामान्य नागरिक, जिसकी उम्र 60 साल से कम है और वह भारतीय स्टेट बैंक में 2 साल की एफडी में 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,29,776 रुपये मिलेंगे। इसमें फिक्स ब्याज के रूप में 29,776 रुपये मिलेंगे। इसी तरह, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक, जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है और वो इसमें 2,00,000 रुपये जमा करता है तो उसे मैच्यॉरिटी पर कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे, जिसमें फिक्स ब्याज के रूप में 32,044 रुपये मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/personal-finance/deposit-rs-2-00-000-in-state-bank-of-india-and-get-fixed-return-of-rs-32-044-check-details-sbi-fd-calculator-2025-2025-05-10-1134338

थिएटर के बाद अब OTT पर भी अटकी ‘भूल चूक माफ’, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक लगाई, मुश्किल में मेकर्स Latest Entertainment News

थिएटर के बाद अब OTT पर भी अटकी ‘भूल चूक माफ’, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक लगाई, मुश्किल में मेकर्स Latest Entertainment News

‘हम पीछे नहीं हटने वाले…’ भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई पर बोले संजय दत्त  Latest Entertainment News

‘हम पीछे नहीं हटने वाले…’ भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई पर बोले संजय दत्त Latest Entertainment News