in

SBI ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अग्निवीरों के लिए शुरू की ये खास योजना, जानें क्या होगा फायदा Business News & Hub

SBI ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अग्निवीरों के लिए शुरू की ये खास योजना, जानें क्या होगा फायदा Business News & Hub

SBI Loan Scheme For Agniveer: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार के अल्पकालिक अग्निपथ भर्ती कार्यक्रम के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए एक विशेष व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू की है. गुरुवार को एसबीआई ने इसका ऐलान किया. इस लोन स्कीम के तहत, एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले अग्निवीर जवान चार लाख रुपये तक की राशि बिना किसी गारंटी के ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही, इस पर किसी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लगेगा.

अग्निवीर जवानों के लिए विशेष लोन स्कीम:

बयान में आगे कहा गया कि पुनर्भुगतान अवधि अग्निपथ योजना की सेवा अवधि के अनुरूप होगी. इसके अलावा, बैंक 30 सितंबर 2025 तक सभी रक्षा कर्मियों को 10.50 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा, “एसबीआई में हमारा मानना है कि जो लोग हमारी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं, वे अपने भविष्य के निर्माण में हमारे अटूट समर्थन के हकदार हैं. यह शून्य-प्रसंस्करण शुल्क तो महज शुरुआत है. हम आगे भी ऐसे समाधान तैयार करते रहेंगे जो आने वाले वर्षों में भारत के वीरों को सशक्त बनाएंगे.” यह पहल बैंक के डिफेंस सैलरी पैकेज के माध्यम से भारत के सशस्त्र बलों के कल्याण के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो लंबे समय से अग्निवीरों के लिए उपलब्ध है.

2026 में रिटायर करेगा अग्निवीर का पहला बैच

गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने 14 जून 2022 को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा देने की एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना को अग्निपथ योजना नाम दिया गया, और इसके तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाता है. इस योजना में युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में सेवा करने का अवसर मिलता है, जिसके बाद वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इस प्रकार, 2026 के अंत तक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुआ पहला बैच सेवानिवृत्त होगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर यूएस मेहरबान! मूडीज ने बदली रेटिंग, जानें क्या होगा पड़ोसी मुल्क को Caa1 का फायदा


Source: https://www.abplive.com/business/sbi-loan-scheme-launched-for-agniveer-with-no-collateral-and-processing-charges-know-details-2995694

S&P Global upgrades India’s rating after 18 years to ‘BBB’, cites economic resilience & fiscal consolidation Business News & Hub

S&P Global upgrades India’s rating after 18 years to ‘BBB’, cites economic resilience & fiscal consolidation Business News & Hub

Zelenskyy and Starmer meet in London on eve of Trump-Putin talks Today World News

Zelenskyy and Starmer meet in London on eve of Trump-Putin talks Today World News