in

SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’: इसमें हर महीने ₹591 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’:  इसमें हर महीने ₹591 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने एक नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम शुरू की है। इसे हर घर लखपति का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकाउंट में एक लाख रुपए या उससे अधिक जमा कर सकेंगे। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

सबसे पहले समझें RD क्या है? रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है। यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।

कौन कर सकता है इसमें निवेश कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। व्यक्ति इसमें अकेले या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं माता-पिता (अभिभावक) अपने बच्चे (10 साल से अधिक उम्र का और स्पष्ट हस्ताक्षर करने में सक्षम) के साथ खाता खोल सकते हैं।

RD से कमाए ब्याज पर लगता है टैक्स रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से होने वाली ब्याज आय अगर 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

टैक्स के दायरे में नहीं तो फॉर्म 15H-15G करें जमा अगर आपकी RD से सालाना ब्याज आय 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) से अधिक है, लेकिन आपकी कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है, जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटता है।

इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य लोगों को फॉर्म 15G जमा करना होता है। फॉर्म 15G या फॉर्म 15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म है। इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है। हर घर लखपति स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’: इसमें हर महीने ₹591 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें योजना से जुड़ी खास बातें

मोटो G05 स्मार्टफोन ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:  6.67 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर और 50MP कैमरा Today Tech News

मोटो G05 स्मार्टफोन ₹6,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: 6.67 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर और 50MP कैमरा Today Tech News

मालदीव के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Today World News

मालदीव के रक्षा मंत्री आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Today World News