in

Save Rock Garden: चंडीगढ़ में क्यों पेड़ों से चिपक गए लोग और फिर देखने को मिला चिपको आंदोलन जैसा नजारा Haryana News & Updates

Save Rock Garden: चंडीगढ़ में क्यों पेड़ों से चिपक गए लोग और फिर देखने को मिला चिपको आंदोलन जैसा नजारा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Save Chandigarh Rock Garden:चंडीगढ़ में प्रशासन ने रॉक गार्डन की दीवार गिराई और 50 पेड़ काटने की योजना बनाई, जिससे लोग नाराज हैं. नेक चंद द्वारा बनाए गए इस गार्डन को बचाने के लिए लोग पेड़ों से चिपक कर विरोध कर …और पढ़ें

लोगों ने रॉक गार्डन से लगते इलाके में पड़ों से चिपक कर चिपको की तरह आंदोलन किया.

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में रॉक गार्डन की दीवार गिराई गई.
  • लोग पेड़ों से चिपक कर विरोध कर रहे हैं.
  • प्रशासन ने पेड़ काटने की योजना बनाई.

चंडीगढ़. देश के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में प्रशासन की कार्रवाई से लोग नाराज हैं. यहां पर प्रसिद्ध रॉक गार्डन की एक दीवार को गिरा दिया गया है और 50 के करीब पेड़ों पर भी जल्द ही कुल्हाड़ी चलने वाली है. अब लोग इसके विरोध में उतरे हैं और उन्होंने पेड़ों से चिपक कर अपना विरोध जताया है. मंगलवार को लोगों ने रॉक गार्डन से लगते इलाके में पड़ों से चिपक कर चिपको की तरह आंदोलन किया.

दरअसल, प्रशासन की ओर से इस गार्डन के ऑउटर हिस्से  की दिवार को तोड़ दिया गया है और यहां पर पार्किंग और रोड को चौड़ा किया जा रहा है. इसका एक सप्ताह से विरोध हो रहा है. हाल ही में लोगों ने यहां पर पेड़ों से चिपक कर अपना विरोध दर्ज करवाया था.

21 फरवरी, 2025 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, 22 फरवरी को रॉक गार्डन की बाहरी दीवार के एक हिस्से को चौड़ी सड़क और पार्किंग के लिए तोड़ दिया गया और अब 50 पेड़ भी काटे जाएंगे. इसी को लेकर अब विवाद हो रहा है. गौरतलब है कि रॉक गार्डन को नेक चंद सैनी ने वेस्ट चीजों से बनाया था. उन्हें लगभग 20 साल इसे बनाने में लगे. यह गार्डन 40 एकड़ में फैला है और बड़ी संख्या में सैलानी यहां पर आते हैं.

बीते शुक्रवार को भी शहर के लोगों ने रॉक गार्डन फेज-3 से सुखना लेक तक मार्च निकाला था और कहा था कि वर्षों पुराने पेड़ काटा जा रहा है. लोग हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उधर, विवाद बढ़ता देख यूटी प्रशासन ने भी कार्रवाई रोकी है.

#

बीते शुक्रवार को भी शहर के लोगों ने रॉक गार्डन फेज-3 से सुखना लेक तक मार्च निकाला था.

किसने बनाया था ये गार्डन

चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन को नेक चंद ने बनाया था. उन्हें इसे बनाने में 20 साल लगे थे. नेक चंद ने रॉक गार्डन को वेस्ट चीजों से बनाया था. उन्हें इसके लिए पद्श्री सम्मान भी मिला था. अब सेविंग चंडीगढ़ संस्था इस तोड़फोड़ को रोकने के लिए विरोध कर रही है.

homeharyana

#

चंडीगढ़ में क्यों पेड़ों से चिपक गए लोग? फिर दिखा चिपको आंदोलन जैसा नजारा

[ad_2]

Sri Lankan Minister Bimal Rathnayake urges India, Tamil Nadu to help protect livelihoods of northern Sri Lankan fishermen  Today World News

Sri Lankan Minister Bimal Rathnayake urges India, Tamil Nadu to help protect livelihoods of northern Sri Lankan fishermen  Today World News

हनी सिंह ने 30 दिन में कैसे घटाया 17 किलो वजन? आप भी जान लें सीक्रेट Health Updates

हनी सिंह ने 30 दिन में कैसे घटाया 17 किलो वजन? आप भी जान लें सीक्रेट Health Updates