in

Satta Ka Sangram: रोजगार के लिए गुरुग्राम आए लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, चाय पर चर्चा में खुलकर बोले Latest Haryana News

Satta Ka Sangram: रोजगार के लिए गुरुग्राम आए लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, चाय पर चर्चा में खुलकर बोले  Latest Haryana News

[ad_1]

#

Satta Ka Sangram
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्तूबर को होगी। इससे पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ हरियाणा के मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। सत्ता का संग्राम अभियान के तहत अमर उजाला टीम ने आज गुरुग्राम के मतदाताओं से बातचीत की। यहां के मतदाताओं से उनके इस बार विधानसभा चुनाव में मुद्दों को जानने की कोशिश की गई। उनसे जानने की कोशिश की गई कि यहां कितना विकास हुआ है। दावे और वादों को लेकर भी चर्चा की गई।

Trending Videos

बिहार से गुरुग्राम आए एक मजदूर ने कहा कि यहां रोजगार की कमी है। किसी भी सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती। यहां शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ता है। मजदूर के लिए सुविधा नहीं है। कमरे का किराया बढ़ गया है, तीन महीने से हम खाली हैं। 

यूपी से गुरुग्राम आए एक शख्स ने कहा कि यहां शराब बंद होनी चाहिए। यहां सात बजे ठेका खोल देते हैं। सुबह-सुबह शराब पी लेते हैं और फिर लोग काम पर नहीं जाते। यूपी की तरह यहां भी 10 बजे से ठेके खुलने का वक्त होना चाहिए। यहां शराब की कालाबाजारी होती है।

एक अन्य शख्स ने कहा कि मैं यहां कई वर्षों से रहा रहा हूं। यहां पर काम करने के बाद मजदूर को उसकी कमाई का पैसा नहीं देते। पुलिस में शिकायत करने के लिए जाते हैं तो वहां पर सुनवाई नहीं होती। नशेडी लोग दिन में घूमते रहते हैं। वे झगड़ा करते हैं।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। यहां 5 अक्तूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्तूबर को होगी। बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा चाहिए। पिछली बार भाजपा 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। इसके बाद भाजपा ने दस सीटें जीतने वाली जजपा के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। एक-एक सीट इनेलो और हलोपा के खाते में आई थी।सात सीटें निर्दलीयों ने जीती थी।

[ad_2]
Satta Ka Sangram: रोजगार के लिए गुरुग्राम आए लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, चाय पर चर्चा में खुलकर बोले

Pride and fear in Iran after missile attack on Israel Today World News

Pride and fear in Iran after missile attack on Israel Today World News

Singapore High Court hands one year jail sentence to former Transport Minister Iswaran Today World News

Singapore High Court hands one year jail sentence to former Transport Minister Iswaran Today World News