in

Satta Ka Sangram: ‘भाजपा धर्म की राजनीति करती है..विकास हम करेंगे’, चुनावी चर्चा में बोले कांग्रेस कार्यकर्ता Latest Haryana News

Satta Ka Sangram: ‘भाजपा धर्म की राजनीति करती है..विकास हम करेंगे’, चुनावी चर्चा में बोले कांग्रेस कार्यकर्ता  Latest Haryana News

[ad_1]


सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ सोमवार को नूंह पहुंचा। यहां सुबह मतदाताओं से चाय पर चर्चा हुई। इसके बाद दोपहर में युवाओं से मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, शाम को नेताओं के साथ चुनावी मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपने-अपने विकास कार्यों को गिनवाया। साथ ही एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए।

Trending Videos

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘2005 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बनी थी। पांच अप्रैल 2005 को मेवात को अलग जिला बनाया। 100 एकड़ में मेडिकल कॉलेज एक हजार करोड़ की लागत से बना, तीन इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, 15-10 सौ एकड़ में आईएमटी मेवात विकसित हो रहा है। ये जमीनें सरकार ने लीं..जेबीटी ट्रेनिंग सेंटर खोले और पांच आरोही स्कूल खोले तो इतना काम किया है। विधायक की निधि से पांच हजार करोड़ की लागत के कार्य किए हैं। भाजपा ने क्या किया है? 

कांग्रेस कार्यकर्ता असर मोहम्मद ने कहा, कांग्रेस की सरकार आई तो हम बहुत बड़े काम करेंगे। किसान की मदद करेंगे, गरीबों की मदद करेंगे, सड़कें बनाएंगे, झील बनाएंगे। भाजपा तो सिर्फ धर्म की राजनीति करती हैं…हम विकास करेंगे।’

भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनता का सपोर्ट करती है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में कितनी सड़कों का निर्माण  हुआ। मुआवजे के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता रईस खान ने कहा, ‘आज भाजपा ने मेवात में जितना विकास किया है…शायद किसी ओर पार्टी ने नहीं किया। सबसे ज्यादा मुस्लिमों का नुकसान कांग्रेस ने किया है। भाजपा सरकार में मुस्लिमों के साथ कुछ नहीं किया गया। भाजपा कभी धर्म की राजनीति नहीं करती है।’

मेवात के मतदाता ने कहा, ‘पिछले दस साल भाजपा का राज रहा और उससे पहले कांग्रेस का राज रहा तो जो नीति आयोग की रिपोर्ट 2018 में पब्लिश हुई भारत का सबसे पिछड़ा जिला मेवात है। ये दोनों पार्टियों के गाल पर तमचा है…कलंक है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने करोड़ों रुपये का विकास गिनवाया, ये विकास कहां चला गया? 

[ad_2]
Satta Ka Sangram: ‘भाजपा धर्म की राजनीति करती है..विकास हम करेंगे’, चुनावी चर्चा में बोले कांग्रेस कार्यकर्ता

कौन होगा हिजबुल्लाह का अगला चीफ:  बचपन से नसरल्लाह के साथ रहे सैफिद्दीन का नाम सबसे आगे; इस्लाम पढ़ाने वाला कासिम भी रेस में Today World News

कौन होगा हिजबुल्लाह का अगला चीफ: बचपन से नसरल्लाह के साथ रहे सैफिद्दीन का नाम सबसे आगे; इस्लाम पढ़ाने वाला कासिम भी रेस में Today World News

नीरज चोपड़ा का खुलासा, पेरिस ओलंपिक में जोश में खो बैठे थे होश; इस वजह से नहीं आया गोल्ड Today Sports News

नीरज चोपड़ा का खुलासा, पेरिस ओलंपिक में जोश में खो बैठे थे होश; इस वजह से नहीं आया गोल्ड Today Sports News