[ad_1]
नूंह विधानसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होना और इसके बाद मतगणना आठ अक्तूबर को होगी। इससे पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ हरियाणा तमाम चुनावी जिलों में जा रहा है। जहां मतदाताओं का सियासी मूड जानने की कोशिश की जा रही है।
सत्ता का संग्राम अभियान के तहत अमर उजाला टीम ने आज नूंह के मतदाताओं से बातचीत की। यहां के मतदाताओं से उनके इस बार विधानसभा चुनाव में मुद्दों को जानने की कोशिश की गई। उनसे जानने की कोशिश की गई कि यहां कितना विकास हुआ है। दावे और वादों को लेकर भी चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान एक युवक ने समस्या बताते हुए कहा कि नूंह में कोई विश्वविद्यालय नहीं है। मेवात में कोई बड़ी सिटी नहीं है, जो राजधानी दिल्ली के पास है। रेल की सुविधा नहीं है। स्कूल-अस्पताल में स्टाफ की कमी। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं। पुलिस व्यवस्था ठीक है। भाजपा ने 10 साल में कुछ नहीं किया। कांग्रेस की गारंटी पसंद आई है। इंग्लिश स्कूल तोड़ दिए।
चर्चा के दौरान दूसरे शख्स ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा पढ़ाई और पानी है। यहां पानी की सुविधा नहीं है। जो स्कूल चल रहे थे ठप है। स्कूल टीचर नहीं है। सड़कों पर हर दिन दो तीन लोगों की मौत हो जाती है। नूंह के लिए कांग्रेस ने काम किया। हम इस बार वोट हाथ को देंगे।
वहीं तीसरे शख्स ने कहा कि यहां विकास नहीं हुआ है। नूंह विकास के लिए तरस रहा है। यहां हर बरसात में गांव में पानी भर जाता है। यहां 10 साल में सड़क नहीं बनी। विधायक कांग्रेस का लेकिन विकास न होने पर सरकार पर आरोप। विकास के साथ रोजगार भी नहीं।
[ad_2]
Satta Ka Sangram: नूंह में विकास नहीं, स्कूल-अस्पताल और सड़क सब बेकार; जानें चाय पर चर्चा में क्या बोले युवा