Satta Ka Sangram: नूंह में बने यूनिवर्सिटी… यहां विकास कोसो दूर, युवाओं से चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा Latest Haryana News
[ad_1]
“_id”:”66fa60a9fc607d20bc08cd45″,”slug”:”satta-ka-sangram-amar-ujala-election-youth-discussion-to-nuh-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Satta Ka Sangram: नूंह में बने यूनिवर्सिटी… यहां विकास कोसो दूर, युवाओं से चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नूंह/गुरुग्राम
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 30 Sep 2024 01:56 PM IST
सत्ता का संग्राम कांर्यक्रम के तहत अमर उजाला टीम सोमवार को नूंह पहुंची। यहां सुबह मतदाताओं से चाय पर चर्चा की गई। वहीं, दोपहर में युवाओं के मुद्दे जाने गए।
सत्ता के संग्राम में युवाओं से चर्चा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ सोमवार को नूंह में पहुंचा। यहां सुबह मतदाताओं से चाय पर चर्चा हुई। इसके बाद दोपहर में युवाओं से मुद्दों पर चर्चा की। आखिर नूंह के युवाओं के दिल में क्या है, नूंह के विकास को लेकर युवा क्या चाहते हैं। एक युवा ने चर्चा के दौरान सबसे पहले शिक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि नूंह में एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। जिससे युवाओं को परेशानी होती है। बाहर लोगों से मारपीट होती है। हमारे यहां पर सरकार विश्वविद्यालय होना चाहिए।
Trending Videos
एक अन्य युवक ने चर्चा में कहा कि सरकार को यहां पर शिक्षा का विकास करना चाहिए। यहां यूनिवर्सिटी तो होनी ही चाहिए। वहीं एक मुस्लिम युवती ने चर्चा के दौरान कहा कि यहां पर विश्वविद्यालय की तो जरूरत है ही वहीं मेडिकल लाइन से संबंधित कुछ भी नहीं है। स्वास्थ्य की सुविधा होनी चाहिए। यहां पर सुरक्षा बहुत अच्छी है। युवाओं से वोट देने की बात पर कहा कि यहां पर शिक्षा में लोग पिछड़े हुए हैं। यहां पर तीनों नेताओं को दबदबा है।
पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से पूछा कि पहले बार वोट डालेंगे तो क्या यादगार होना चाहिए। तो उन्होंने कहा कि सोच समझकर वोट डालेंगे। यहां पर सड़कों की हालत खराब है। हर दिन पांच से छह दुर्घटनाएं होती हैं। विकास के मुद्दे पर अन्य युवक ने कहा कि विकास में नूंह पिछड़ा हुआ है। यहां कोई भी सरकार आती है तो काम नहीं करता है। यहां मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है। अभी तक हमारी सरकार ने एक बात भी नहीं सुनी है।
[ad_2]
Satta Ka Sangram: नूंह में बने यूनिवर्सिटी… यहां विकास कोसो दूर, युवाओं से चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा