08:55 AM, 23-Jun-2022
गांवों में मतदान में आई तेजी
समय बढ़ने के साथ गांवों में मतदान की रफ्तार तेज होने लगी है। मंडवी गांव में वोटर लाइनों में लगे हुए हैं।
08:40 AM, 23-Jun-2022
वित्तमंत्री ने किया मतदान
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मतदान किया
08:27 AM, 23-Jun-2022
शुरुआती दौर सुस्त
उपचुनाव के लिए फिलहाल वोटिंग बेहद सुस्त है। शुरुआती दौर में लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है।
08:11 AM, 23-Jun-2022
296 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील घोषित
संगरूर में 296 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
07:58 AM, 23-Jun-2022
मतदान शुरू
उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
07:40 AM, 23-Jun-2022
जीपीएस युक्त वाहनों में होगा ईवीएम लाने का काम
हर पोलिंग स्टेशन पर दो बैलेट यूनिट, एक काउंटिंग यूनिट और एक वीवीपैट मौजूद रहेगी। ईवीएम मशीनों को ले जाने का काम सिर्फ जीपीएस युक्त वाहनों के जरिये ही किया जाएगा।
07:22 AM, 23-Jun-2022
Sangrur By-Election Voting Live: संगरूर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, शाम छह बजे तक डाले जाएंगे वोट
संगरूर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। रिटर्निंग अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 1766 पोलिंग स्टेशनों पर 15,69,240 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनके अलावा 7540 सर्विस वोटर भी हैं।
.