Sangrur By Election: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानें हर अपडेट


By Election Update: पंजाब की संगरूर लोकसभा और त्र‍िपुरा, आंध्रप्रदेश में विधानसभा सीटों पर 23 जून यानी आज उपचुनाव हो रहा है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha Seat) की है। यह सीट भगवंत मान के सीएम बनने के बाद खाली हुई थी। उधर त्रिपुरा की चार व‍िधानसभा सीटें अगरतला, टाउन बारदोवाली, सुरमा और जुबराजनगर सीट में वोट‍िंग शुरू हो गई है। वहीं आंध्र प्रदेश की विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

 

Sangrur bypoll
चंडीगढ़: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव के ल‍िए गुरुवार सुबह से मतदान शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद इसे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पहली परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 26 जून को की जाएगी। उधर, त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें अगरतला, टाउन बारदोवाली, सुरमा और जुबराजनगर सीट शाम‍िल हैं।

@9:25 बजे बीजेपी उम्‍मीदवार केवल सिंह ढ‍िल्‍लों ने डाला वोट

पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा क‍ि मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग उस उम्मीदवार को चुने जो अमन शांति और आर्थिक हालात को ठीक कर सके।


संगरूर लोकसभा सीट में 15 लाख से अध‍िक वोटर

पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट में 15,69,240 मतदाता हैं। इनमें 8,30,056 पुरुष, 7,39,140 महिलाएं और 44 ट्रांसजेंडर हैं। कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2014 और 2019 में संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। हाल में धूरी सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

संगरूर से कौन मैदान में

आप ने पार्टी के संगरूर जिला प्रभारी गुरमेल सिंह, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, बीजेपी ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाया है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी चुनावी मैदान में हैं।

त्रिपुरा में 4 व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के ल‍िए वोट डाले जा रहे हैं। यहां अगरतला, टाउन बारदोवाली, सुरमा और जुबराजनगर व‍िधानसभा सीट पर 222 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ और बीएसएफ कर्मी तैनात हैं क्योंकि केंद्र ने अतिरिक्त बलों की 25 कंपनियां भेजी हैं ताकि मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। गित्ते ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी और ‘माइक्रो ऑब्जर्वरों’ को तैनात किया जाएगा। चार विधानसभा सीटों में कुल 1,89,032 मतदाता वोट डालेंगे। इस उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी खड़े हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : sangrur lok sabha bypoll voting and polling percentage latest news updates
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

.


What do you think?

वियतजेट भारत-वियतनाम के बीच 4 मार्ग जोड़ता है क्योंकि राष्ट्र 50 साल के संबंधों को चिह्नित करते हैं

Rohtak: बेवफाई से तिलमिलाए विक्की ने पांच सेकेंड में पत्नी पर चाकू से किए थे आठ वार, बाइक पर शव लादकर ले गया घर