[ad_1]
संचार साथी पोर्टल
DoT के संचार साथी पोर्टल के जरिए चोरी हुए 200 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं। दूरसंचार विभाग के इस पोर्टल पर यूजर द्वारा रिपोर्ट करने के बाद साइबर सेल और लोकल पुलिस के माध्यम से चोरी किए गए मोबाइल को आसानी से रिकवर कर लिया गया। दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
Sanchar Saathi पोर्टल के जरिए न सिर्फ आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को रिपोर्ट कर सकते हैं बल्कि आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं। इसके अलावा आप फर्जी कॉल और मैसेज आदि को भी इस पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
दूरसंचार विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र की अकोला पुलिस और साइबर सेल की मदद से संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट किए गए 200 मोबाइल फोन को उनके मूल मालकों को वापस कर दिया गया। रिकवर किए गए इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 42 लाख रुपये है। दूरसंचार विभाग का यह पोर्टल सुरक्षित देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इसका मोबाइल ऐप भी पिछले दिनों लॉन्च किया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
Sanchar Saathi कैसे करें यूज?
- इस पोर्टल को यूज करने के लिए आप इसकी वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ या ऐप पर जाएं।
- इसके बाद आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज (Citizen Centric Services) वाले सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पर आपको फर्जी कॉलर, चोरी या खोए मोबाइल फोन को रिपोर्ट करने, मोबाइल कनेक्शन की जानकारी, फोन की असली-नकली की पहचान, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी आदि प्राप्त करने का ऑप्शन मिलेगा।
- चक्षु (Chakshu) पोर्टल के जरिए आप अपने मोबाइल पर आने वाले फर्जी कॉल, SMS, ई-मेल आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, भारतीय नंबर से आने वाले इंटरनेशल फर्जी कॉल को रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन आपको संचार साथी पर मिलेगा।
- आप संचार साथी पोर्टल पर दिए गए इन सिटीजन सर्विसेज में जाकर आप अपने हिसाब से ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
खोए या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को रिपोर्ट करने के लिए आपके पास फोन का IMEI नंबर होना चाहिए, जिसे आप फोन के डब्बे के अलावा बिल पर देख सकते हैं। बिना IMEI नंबर के आप अपने चोरी हुए या खोए फोन को रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे।
आपके नाम पर कितने सिम जारी हुए हैं इस बात की जानकारी के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि की डिटेल्स आदि दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें – Motorola के मुड़ने वाले फोन का डिजाइन लीक, 4500mAh बैटरी समेत मिलेंगे दमदार फीचर्स
[ad_2]
Sanchar Saathi पोर्टल का कमाल, चोरी हुए 200 मोबाइल फोन रिकवर, जानें कैसे करें यूज – India TV Hindi