[ad_1]
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Samsung Galaxy S26 Ultra में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की बैटरी में यह अपग्रेड करने वाली है। एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। सैमसंग ने पिछले महीने ही Galaxy S25 सीरीज को ग्लोबली पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने डिजाइन के साथ-साथ प्रोसेसर में बदलाव किया है। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में पेश किया जा सकता है।
बैटरी में अब तक सबसे बड़ा अपग्रेड
चीनी कंपनियों ने अपने प्रीमियम और मिड बजट फोन में सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई ब्रांड ने अपने फोन को लिथियम-ऑयन की जगह नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी के साथ लॉन्च किया है। सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम फोन में भी यही सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बैटरी लिथियम-ऑयन के मुकाबले हल्की होती है और कम स्पेस लेती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर PandaFlash नाम के टिप्स्टर ने दावा किया है कि अगले साल लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy S26 Ultra अब तक के सबसे बड़े 7,000mAh या 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
टिप्स्टर ने X पर दावा किया है कि सैमसंग टेस्ट लैब के मुताबिक, यह फोन 5,396mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी प्रोटोटाइप मॉडल के लिए यूज की जा सकती है। कमर्शियल प्रोडक्शन में इसकी बैटरी कैपेसिटी 6,000mAh हो सकती है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी हल्की होने के साथ-साथ मौजूदा लिथियम-ऑयन के मुकाबले 10% बेहतक एनर्जी एफिशिएंट होगी। ऐसे में यूजर्स को लंबा बैटरी बैक-अप मिल सकता है। सैमसंग अगले साल जनवरी में Galaxy S26 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra पेश करेगा। इन तीनों ही मॉडल की बैटरी कैपेसिटी में आपको बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अंडर-डिस्प्ले कैमरा का होगा यूज
Samsung Galaxy S26 Ultra के बारे में एक और डिटेल टिप्स्टर ने शेयर की है, जिसके मुताबिक, यह मॉडल अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) के साथ आ सकता है। सैमसंग फिलहाल केवल Galaxy Z Fold स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा का इस्तेमाल करता है। हाल में लॉन्च हुए Galaxy S25 Ultra में 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें – Airtel के 90 दिन वाले प्लान ने लूट ली महफिल, करोड़ों यूजर्स टेंशन खत्म
[ad_2]
Samsung Galaxy S26 Ultra में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड – India TV Hindi