in

Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एम16, एम 06

Samsung अपने दो और सस्ते स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। साथ ही, कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से भी इन दोनों फोन का फर्स्ट लुक जारी किया है। सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए Galaxy M15 और Galaxy M05 को रिप्लेस करेंगे। इन दोनों फोन के कैमरा डिजाइन में इस बार बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं सैमसंग के इन दोनों बजट स्मार्टफोन के बारे में…

सैमसंग इंडिया ने अपने X हैंडल से कंफर्म किया है कि भारत में Galaxy M16 और Galaxy M06 5G को जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अपने पोस्ट में फोन की लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी ये दोनों फोन अपकमिंग लॉन्च वाले सेक्शन में लिस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रो पेज भी बनाया है। सैमसंग द्वारा शेयर किए गए टीजर में इन दोनों फोन के बैक पैनल का डिजाइन रिवील हुआ है।

Samsung Galaxy M16 को ट्रिपल कैमरा, जबकि Galaxy M06 5G को डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल में वर्टिकली अलाइंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जो काफी हद तक Galaxy S25 सीरीज से इंस्पायर्ड है। इन दोनों फोन के कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरों को पिल-शेप्ड डिजाइन में रखा गया है। वहीं, Galaxy M16 में मौजूद तीसरे कैमरे को एक छोटे से स्लॉट में नीचे फिट किया गया है।

सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट

सैमसंग के ये दोनों फोन हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए गए हैं। सैमसंग के Galaxy M16 5G को मॉडल नंबर SM-M166P के नाम से देखा गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Galaxy M06 5G में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Exynos का प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये दोनों फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी, 25W USB Type C चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Cyber अपराधी आपके documents से issue कर सकते हैं Fake SIM cards, DoT ने बताया कैसे बचें



[ad_2]
Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट – India TV Hindi

#
फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार – India TV Hindi Today World News

फ्रांस के मार्सिले शहर में रूसी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुआ विस्फोट, संदिग्ध फरार – India TV Hindi Today World News

युवती का मोबाइल स्नेच 2 गिरफ्तार 5 केस दर्ज:  चंडीगढ़ डीसीसी ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, पहले से 5 केस दर्ज , 5 वाहन और 8 मोबाइल बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

युवती का मोबाइल स्नेच 2 गिरफ्तार 5 केस दर्ज: चंडीगढ़ डीसीसी ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, पहले से 5 केस दर्ज , 5 वाहन और 8 मोबाइल बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates