[ad_1]
भारत में Samsung Galaxy F06 5G की सेल शुरू हो गई है. यह One UI 7 और Android 15 के साथ आने वाला सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. बता दें कि कंपनी इसे बुधवार को लॉन्च किया था. आइए, इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
ये हैं Samsung Galaxy F06 5G के फीचर्स
सैमसंग का यह किफायती स्मार्टफोन 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमे MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इस फोन में 4GB/6GB RAM के साथ 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Galaxy A06 4G फोन लॉन्च किया था. इस लाइनअप को पूरा करने के लिए कंपनी नया Galaxy A06 5G हैंडसेट लेकर आई है.
कैमरा और बैटरी
इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में यह 8MP कैमरा के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके बॉक्स में चार्जर साथ नहीं आता है.
कितनी है कीमत?
Samsung Galaxy A06 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. वहीं 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है. हालांकि, अभी खरीदने पर कंपनी शानदार ऑफर पेश कर रही है. अभी खरीदने पर 4GB+128GB वेरिएंट 9,499 रुपये (कैशबैक ऑफर समेत) और 6GB+128GB वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है.
Realme Narzo 30 और Motorola G35 5G को मिलेगी टक्कर
सैमसंग का यह मॉडल Realme Narzo 30 और Motorola G35 5G को टक्कर देता है. Realme Narzo 30 में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है. Motorola G35 की बात करें को इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है. इसमें भी 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत फिलहाल 9,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Google ने किया कमाल! अब iPhone में भी मिलेगा Android वाला यह गजब फीचर
[ad_2]
Samsung Galaxy F06 5G की सेल शुरू, किफायती दामों में मिलते हैं दमदार फीचर्स