in

Samsung Galaxy Book 5 सीरीज के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू, इन फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च Today Tech News

Samsung Galaxy Book 5 सीरीज के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू, इन फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च Today Tech News

[ad_1]

Samsung जल्द ही Galaxy Book 5 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने इस सीरीज के लैपटॉप के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट या ऑफिशियल स्टोर्स पर जाकर प्री-रिजर्वेशन किया जा सकता है. प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को लैपटॉप की खरीद पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

सीरीज में लॉन्च होंगे 3 लैपटॉप

Samsung इस सीरीज में Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 360 और Galaxy Book 5 Pro 360 को लॉन्च करेगी. ये इंटेल कोर अल्ट्रा (Series 2) प्रोसेसर से लैस होंगे और गैलेक्सी AI और Copilot+ PC फीचर्स के साथ आएंगे. इनमें फोटो रीमास्टर फीचर के तहत इमेज अपस्केलिंग और रिटचिंग मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि ये लैपटॉप S Pen सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे. अन्य फीचर की बात करें तो इसमें Dolby Atmos के साथ 3.8cm वूफर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा इनमें 2 थंडरबोल्ड 4 पोर्टस, एक USB 3.2 टाइप सी, एक HDMI पोर्ट और एक 3.5mm कॉम्बो जैक मिलेगा. कंपनी ने इनमें Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी मिलने की भी पुष्टि कर दी है.
 
डिस्प्ले और बैटरी

सैमसंग की वेबसाइट के अनुसार, Galaxy Book 5 सीरीज में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेंगे, जो 3K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे. इनकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया जाएगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि Galaxy Book 5 Pro 360 की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. सैमसंग ने यह भी दावा किया है कि 30 मिनट की चार्जिंग से इसकी बैटरी 35 प्रतिशत चार्ज हो सकती है.

प्री-रिजर्वेशन करने पर मिल रहा यह ऑफर

इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपकमिंग लैपटॉप्स के लिए फ्री में प्री-रिजर्वेशन कर सकते हैं. प्री-रिजर्वेशन 10 मार्च तक किया जा सकता है और इन ग्राहकों को कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर देगी, जिसे लैपटॉप खरीदने के समय इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

गजब! फोल्ड होकर ब्रीफकेस बन जाता है Samsung का यह लैपटॉप, कंपनी ने MWC में दिखाई झलक

[ad_2]
Samsung Galaxy Book 5 सीरीज के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू, इन फीचर्स के साथ होंगे लॉन्च

इन 5 शहरों से आता है भारत के Mutual Fund निवेश का आधा हिस्सा – India TV Hindi Business News & Hub

इन 5 शहरों से आता है भारत के Mutual Fund निवेश का आधा हिस्सा – India TV Hindi Business News & Hub

दो भूकंप के झटकों से दहला भारत का ये राज्य, खौफ में लोग, इतनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News

दो भूकंप के झटकों से दहला भारत का ये राज्य, खौफ में लोग, इतनी रही तीव्रता – India TV Hindi Politics & News