[ad_1]
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 Review in Hindi: Samsung ने हाल ही में Galaxy A-series के तहत नए Smartphone लॉन्च किए थे. इनमें से Galaxy A56 और Galaxy A36 हमारे पास रिव्यू के लिए आए. कुछ दिन यूज करने के बाद हम इनका फर्स्ट इंप्रेशन लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलता है और क्या आपको इन्हें खरीदना चाहिए.
हमें क्या अच्छा लगा
- डिजाइन
- साउंड क्वालिटी
- बैटरी बैकअप
- डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है
हमें क्या अच्छा नहीं लगा
- चार्जर एडैप्टर की कमी
- कैमरा क्वालिटी बेहतर हो सकती है
- प्रोसेसर अपग्रेड बेहतर हो सकता था
हमारा फैसला
लुक और डिजाइन के मामले में सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Galaxy A56 और Galaxy A36 हमे काफी बेहतर लगे. बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया है. लेकिन इस प्राइस रेंज में कैमरा क्वालिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी. कुल मिलाकर ये फोन एक कॉम्पैक्ट फोन है और इस प्राइस सेगमेंट में आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
डिजाइन और लुक
अपने प्राइस सेगमेंट में Galaxy A56 और Galaxy A36 सबसे शानदार लुक के साथ आने वाले स्मार्टफोन है. इनमें ग्लास बैक दिया गया है और ये दोनों ही अपने पुराने वर्जन से थोड़े पतले हैं. इनके रियर में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. Galaxy A56 में मेटल फ्रेम मिलता है, जो प्रीमियम नजर आता है. इसके राइट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन दिया गया है. Galaxy A36 में भी सेम डिजाइन लैंग्वेज है, लेकिन इसका फ्रेम मेटल का नहीं है. कलर ऑप्शन की बात करें तो Galaxy A56 Awesome Graphite, Awesome Lightgray, Awesome Olive और Awesome Pink कलर में उपलब्ध है. इसी तरह Galaxy A36 Awesome Black, Awesome White, Awesome Lavender और Awesome Lime कलर में उपलब्ध है. यहां Galaxy A36 रेडिएंस जैसे डिजाइन के चलते Galaxy A56 को पछाड़ रहा है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन के लिए इनमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन मिलती है. दोनों ही फोन में कलर काफी वाइब्रेंट नजर आते हैं. प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy A56 में एक्सिनोस 1580 चिपसेट और Galaxy A36 में स्नैपड्रेगन 6 Gen 3 चिपसेट लगा हुआ है. Galaxy A56 में 8GB और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, वहीं Galaxy A36 में 6GB,8GB और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलती है.
कैमरा और बैटरी
Galaxy A56 और Galaxy A36 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इनमें 50MP का मेन सेंसर दिया गया है. Galaxy A56 में जहां 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो सेंसर है, वहीं Galaxy A36 में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों में ही 12MP फ्रंट कैमरा है. अगर बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. सिंगल चार्ज में बैटरी आसानी से पूरे दिन का बैकअप दे देती है. इस कीमत में कैमरे की क्वालिटी बेहतर हो सकती थी. हालांकि, बैटरी बैटरी काफी बढ़िया है.
Galaxy A56 है AI फीचर्स से लैस
Galaxy A56 में सैमसंग ने कई AI फीचर्स देने की बात कही है. इनमें ऑब्जेक्ट इरेजर, सर्किल टू सर्च, एडिट सजेशन, बेस्ट फेस, रियर अलाउंड, माई फिल्टर और ऑटो ट्रिम आदि शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 पर रन करते हैं. कंपनी ने अपने इन नए स्मार्टफोन के लिए 6 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.
कितनी है दोनों फोन्स की कीमत
ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी A56 5G की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है. गैलेक्सी A36 5G की कीमत 32,999 रुपये है. इसमें आपको कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
YouTube ने सख्त किए नियम, अब ऐसा कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स की खैर नहीं, बैन हो जाएगा अकाउंट
[ad_2]
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 Review: परफॉर्मेंस में कैसे हैं सैमसंग के नए Smartphone? जानिए