in

Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी

Samsung Galaxy A26 5G भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह मिड बजट फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A25 5G का अपग्रेड है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन IP67 रेटेड है और 6 साल तक बिलकुल नए जैसा रहेगा। इसके पहले कंपनी ने Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 5G को भी भारतीय बाजार में उतारा है। सैमसंग के ये दोनों फोन भी IP67 रेटेड हैं।

#

Samsung Galaxy A26 5G की कीमत

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, मिंट, व्हाइट और पीच में लॉन्च किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 126GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 27,999 रुपये में आता है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Samsung Galaxy A26 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। सैमसंग ने अपने इस मिड बजट फोन के बैक और फ्रंट पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्लस का प्रोटेक्शन दिया है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Exynos 1380 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन के साथ अगले 6 साल सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है, जिसका मतलब है कि यह फोन अगले 6 साल तक नया रहेगा।

Samsung के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – KYC नहीं कराने पर 24 घंटे में बंद हो जाएगा Sim? BSNL ने यूजर्स को दी वॉर्निंग

 



[ad_2]
Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया – India TV Hindi

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News

तेजस्वी-करण का रिश्ता हुआ पक्का! एक-दूजे का हाथ थाम पूजा करता दिखा कपल Latest Entertainment News

तेजस्वी-करण का रिश्ता हुआ पक्का! एक-दूजे का हाथ थाम पूजा करता दिखा कपल Latest Entertainment News