in

Samsung Electronics के सह-सीईओ Han Jong-hee का हार्ट अटैक से निधन, अब यह व्यक्ति संभालेगा कंपनी Today Tech News

Samsung Electronics के सह-सीईओ Han Jong-hee का हार्ट अटैक से निधन, अब यह व्यक्ति संभालेगा कंपनी Today Tech News

[ad_1]

Samsung Electronics के सह-सीईओ हान जोंग-ही का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. 63 वर्षीय हान 2022 में दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग के CEO बने थे और वो कंपनी की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिविजन की कमान भी संभाल रहे थे. अब कंपनी की जिम्मेदारी जुन यंग-ह्यून के ऊपर रह गई है. उन्हें बीते हफ्ते ही कंपनी का सह-सीईओ बनाया गया था. कंपनी ने अभी तक हान के उत्तराधिकारी के नाम पर फैसला नहीं लिया है.

अस्पताल में हुआ हान का निधन

कंपनी ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट आने के बाद हान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. कंपनी के बोर्ड में शामिल रहे हान करीब 40 साल पहले सैमसंग से जुड़े थे और उन्होंने टेलीविजन बिजनेस में अपना करियर बनाया था. जानकारों का कहना है कि सैमसंग के टीवी बिजनेस को दुनियाभर में मशहूर बनाने में हान का बड़ा योगदान था. उनके निधन से कंपनी पर गहरा असर पड़ेगा. कई विशेषज्ञों का कहना है कि हान के जाने से कंपनी के उन कदमों को झटका लगा है, जिन्हें वह होम अप्लायंस डिविजन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए उठा रही थी. 

हान ने पिछले हफ्ते शेयरहोल्डर्स के साथ की थी मीटिंग

हान ने पिछले हफ्ते शेयरहोल्डर्स के साथ एक मीटिंग की थी. इसमें उन्होंने बताया कि 2025 कंपनी के लिए मुश्किल साल होने वाला है. यहां उन्होंने कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक न रहने पर निवेशकों से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि सैमसंग तेजी से बढ़ रही AI सेमीकंडक्टर मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही है. इसे लेकर निवेशकों से उनसे कई कड़े सवाल भी किए थे. बताया जा रहा है कि हान को बुधवार को कंपनी के एक इवेंट में भाग लेना था, जहां सैमसंग होम अप्लायंंसेस के नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है.

ये भी पढ़ें-

YouTube Music, Apple Music और Spotify में क्या-क्या मिलता है और आपके लिए कौन-सा बेस्ट रहेगा?

[ad_2]
Samsung Electronics के सह-सीईओ Han Jong-hee का हार्ट अटैक से निधन, अब यह व्यक्ति संभालेगा कंपनी

पटियाला जेल से रात को 132 किसान रिहा:  खनौरी बॉर्डर से हुए थे गिरफ्तार; जेलर बोले- अब सिर्फ 17 किसान हिरासत में – Patiala News Chandigarh News Updates

पटियाला जेल से रात को 132 किसान रिहा: खनौरी बॉर्डर से हुए थे गिरफ्तार; जेलर बोले- अब सिर्फ 17 किसान हिरासत में – Patiala News Chandigarh News Updates

Gold Rate Today: सोने के दाम में हो गया इतना उलटफेर, 10 ग्राम के लिए आज ये है भाव – India TV Hindi Business News & Hub

Gold Rate Today: सोने के दाम में हो गया इतना उलटफेर, 10 ग्राम के लिए आज ये है भाव – India TV Hindi Business News & Hub