in

Samsung लेकर आया गजब का लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाता है ‘ब्रीफकेस’ – India TV Hindi Today Tech News

Samsung लेकर आया गजब का लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाता है ‘ब्रीफकेस’ – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग ने अपने नए फोल्डेबल लैपटॉप से मचाया तहलका।

बार्सिलोना में आयोजित MWC 2025 में दुनियाभर की टेक कंपनियों ने अपने अपने डिवाइस को लॉन्च किया और साथ ही कुछ कॉन्सेप्ट वाले डिवाइस को भी पेश किया। MWC 2025 इवेंट में टेक वर्ल्ड में कई सारे बड़े इनोवेशन भी देखने को मिले। इस इवेंट साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की तरफ से एक ऐसा डिवाइस पेश किया गया जिसने सबको हैरान कर दिया। सैमसंग की तरफ से एक ऐसा फोल्डेबल लैपटॉप पेश किया गया है जिसे आप कुछ सेकंड में ब्रीफकेस का डिजाइन दे सकते हैं।

MWC 2025 में सैमसंग की तरफ से Flexible Briefcase पेश किया गया है जो कि एक फोल्डेबल लैपटॉप है।  इसके नाम से ही पता चलता है कि इसे आप ब्रीफकेस की तरह फोल्ड और अफोल्ड कर सकते हैं। इसे आप ब्रीफकेस की तरह बंद करके एक जगह से दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं। फिलहाल अभी यह कंपनी का एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप है जिसे कंपनी आने वाले कुछ समय में लॉन्च करेगी।

सैमसंग के नए लैपटॉप ने मचाई हलचल

 Flexible Briefcase लैपटॉप में कंपनी ने 18.1 इंच का QD-OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। डिस्प्ले में 2000 x 2664 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है और साथ ही यह 184 PPI पिक्सल डेन्सिटी को सपोर्ट करता है। सैमसंग का यह लैपटॉप यूनिक डिजाइन की वजह से जमकर सुर्खियों में रहा। इस लैपटॉप में दो हैंडल दिए गए हैं जो कि फोल्ड होने पर ब्रीफकेस के हैंडल की तरह काम करते हैं।

Flexible Briefcase लैपटॉप प्रोटोटाइप के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5R फोल्डिंग रेडियस है। इस ब्रीफकेस लैपटॉप में कंपनी ने पावर और वॉल्यूम बटन भी जोड़े हैं। कंपनी ने इसे एक टिकाऊ फोल्डिंग डिस्प्ले लैपटॉप बताया है। इस लैपटॉप के डिस्प्ले साइज को को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है। यह कुछ स्पेसिफिक यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। सैमसंग के इस फोल्डेबल लैपटॉप को कॉमर्शियल रूप से लॉन्च होने में अभी कुछ समय लग सकता है। 

यह भी पढ़ें- Holi 2025: फोन की वजह से फीकी नहीं होगी होली, पानी और रंग से ऐसे सेफ रहेगा महंगा स्मार्टफोन



[ad_2]
Samsung लेकर आया गजब का लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाता है ‘ब्रीफकेस’ – India TV Hindi

IndiGo marks long-haul debut with non-stop flights to Manchester and Amsterdam Today World News

IndiGo marks long-haul debut with non-stop flights to Manchester and Amsterdam Today World News

‘Completely unacceptable’: U.K. strongly condemns Jaishankar security breach in London Today World News

‘Completely unacceptable’: U.K. strongly condemns Jaishankar security breach in London Today World News